जेके टायर रेसिंग चैंपियनशिप का फाइनल चरण ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में शनिवार से शुरू होगी। तीन चरणों के अब तक की हुई रेसिंग में कोई भी ड्राइवर चैंपियन बनने की स्थिति में है इसलिए फाइनल लेग काफी दिलचस्प हो गया है। लेकिन इतना तय है कि बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट के ट्रैक पर रविवार को जब रेस खतम होगी तो कोई युवा ड्राइवर चैंपियन बनने का गौरव हासिल करेगा और हाथ में ट्राफी थामेगा।

जेके टायर इस बात को लेकर उत्साहित है कि रेसिंग में लगातार युवाओं की हिस्सेदारी बढ़ रही है और भारतीय ड्राइवरों ने विश्व में अपनी पहचान भी बनाई है क्योंकि भारत में उन्हें विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जारही हैं। इस बार के रेसिंग में चार महिला ड्राइवर भी हिस्सा ले रहीं हैं। जो पुरुष ड्राइवरों की तरह ही हैं और उनमें भी पोडियम में खड़े होने की काबलियत है। इनमें से दो डबास बहने दिल्ली की रहने वाली हैं।

जेके टायर रेसिंग के प्रमुख संजय शर्मा ने कहा कि भारत में मोटरस्पोर्ट्स की शुरुआत करना आसान नहीं था लेकिन अब देश में इस खेल से जुड़ी लगभग सारी सुविधाएं मौजूद हैं और इसलिए अगर भविष्य में कोई भारतीय ड्राइवर फार्मूला वन से जुड़ता है तो उसे नरेन कार्तिकेयन की तरह किसी छोटी टीम से नहीं जुड़ना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि हमारे पास आधारभूत ढांचा है, तकनीक है, रेसिंग के लिए उपयुक्त गाड़ियां हैं। जेके टायर के लिए इन गाड़ियों को यूरो इंटरनेशनल तैयार करता है। यही वजह है कि जेहान दारू वाला और अर्जुन मैनी जैसे खिलाड़ी जब आगे बढ़ेंगे तो वे सीधे परिणाम देंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि अब किसी भारतीय को कार्तिकेयन की तरह छोटी टीमें नहीं मिलेंगी।

इस राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप के आखिरी दौर वैसे भी रोमांचक होने वाला है क्योंकि जेके रेसिंग इंडिया सीरीज, फार्मूला एलजीबी 4 और जेके टायर फाक्सवैगन वेंटो कप तीनों श्रेणियों में अब तक कोई स्पष्ट विजेता बनकर नहीं उभरा है और ड्राइवर खिताब के लिए अपनी तरफ से किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे। पहले दो लेग कोयंबटूर में हुए थे जबकि तीसरा लेग ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतरराषट्रीय सर्किट पर हुआ था।

जेके रेसिंग इंडिया सीरीज में सभी की निगाह विष्णु प्रसाद पर रहेंगी जो अभी तक अंकतालिका में सबसे आगे हैं। पिछले दो बार के वे चैंपियन हैं और यकीनन इस बार वे खिताब की हैट्रिक पूरा करना चाहेंगे। बंगलुरु के अनंत षणमुगम से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है। फार्मूला एलजीबी 4 में अजय कीनी और रघुल रंगास्वामी जबकि दिल्ली के करमिंदर सिंह और अनिंदित रेड्डी के बीच जबर्दस्त मुकाबला होने की संभावना है।

शर्मा ने बताया कि इन तीन श्रेणियों के आलवा जेके सुपरबाई कप भी रोमांचक होगा जहां ग्रिड पर 600 सीसी और 1000 सीसी की बाइक पर सवार 35 राइडर्स इसे दिलचस्प बनाएंगे।
जेके टायर रेसिंग के प्रमुख संजय शर्मा ने जानकारी दी कि इस बार आकर्षण के केंद्र दुनिया के मशहूर स्टंट ड्राइवर टेरी ग्रांट होंगे। वे अपने करतबों से लोगों को लुभाएंगे। उन्होंने कहा कि हम यों भी बराबर कुछ नया करने की कोशिश करते रहे हैं और इस बार फाइनल रेस के लिए हमने गिनीज बुक रेकार्डधारक टेरी ग्रांट को बुलाया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक उनके करतबों का आनंद उठाएंगे।