दिल्ली की डबास बहनें रिया और नेहा जेके टायर रेसिंग चैंपियनशिप में मुख्य आकर्षण होंगी। रिया और नेहा के अलावा दो और महिला रेसर इस बार के रेसिंग मुकाबले में अपने कौशल का प्रदर्शन करती दिखाई देंगी। यह पहला मौका है जब जेके टायर रेसिंग चैंपियनशिप में महिला ड्राइवर भी हिस्सा ले रहीं हैं। चैंपियनशिप का पहला दौर कोयंबटूर के मशहूर कारी मोटर स्पीडवे के ट्रैक पर शनिवार से शुरू होगा। मुकाबला रविवार तक चलेगा। माना जारहा है कि रिया और नेहा सहित महिला रेसर इस बार चैंपियनशिप में मजबूत चुनौती पेश करेंगी। चैंपियनशिप में 12 प्रतिभावाना रेसर हिस्सा ले रहे हैं।

जेके टायर मोटर स्पोर्ट्स प्रमुख संजय शर्मा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि चैंपियनशिप के 18वें संस्करण की शुरुआत कोयंबटूर में पहले राउंड के साथ होगी। उन्होंने बताया कि पहले दो राउंड कोयंबटूर के कारी मोटर स्पीडवे में होंगे जबकि बाकी के दो राउंड ग्रेटर नोएडा के फार्मूला वन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होंगे। चार राउंड में कुल 32 रेसें होंगी। संजय ने बताया कि देश के 60 अनुभवी और नए ड्राइवर चैंपियनशिप के तीन वर्गों जेके रेसिंग इंडिया सीरीज, जेके टायर फाक्सवैगन वेंटो कप और फार्मूला एलजीबी फोर में अपनी चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार रेस में दो विदेशी ड्राइवर और चार महिला रेसर उतरने जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि चार महिला रेसरों में दिल्ली की डबास बहनें रिया और नेहा शामिल हैं जो पहली बार वेंटो कप में हिस्सा लेंगी। उनके अलावा मुंबई की पायलट स्नेहा शर्मा और वडोदरा की मीरा एरदा फार्मूला एलजीबी फोर वर्ग में अपनी चुनौती पेश करेंगी। रेसगिं चैंपियनशिप के इस ताजा संस्करण में दिल्ली से इस बार कुल बारह रेसर कोयंबटूर के ट्रैक पर अपना दमखम दिखाएंगे। दिल्ली के रेसरों में मैको रेसिंग के सार्थक जुनेजा, डार्क डान रेसिंग के रोहित खन्ना, एवलांच रेसिंग के अनुपम सिंह,आयुष सैनी और कार्तिक शंकर ,नेहा डबास और रिया डबास ,साहिल गाहुरी, करमिंदर सिंह, हरकृष्ण वाडिया, पार्थ वाडिया और राघव शर्मा शामिल हैं।