मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने हाल ही में क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव करने की घोषणा की थी। मांकडिंग को जहां ऑफिशियर रन आउट घोषित किया गया था। वहीं कैच आउट होने पर स्ट्राइक चेंज करने वाले नियम को हटाया गया था। इसके मुताबिक कैच आउट होने के बाद नया बल्लेबाज की स्ट्राइक पर आएगा चाहें दूसरे बल्लेबाज ने क्रॉस किया हो या ना किया हो।

इसी के तहत आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए भी यही नियम लागू किया गया था। इसको लेकर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने आपत्ति जताई है। आगामी आईपीएल सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) द्वारा खरीदे गए नीशम ने एक ट्वीट करते हुए इस नियम के खिलाफ आवाज उठाई और सवाल पूछा कि, क्या इससे कभी कोई परेशानी हुई थी?

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व खिलाड़ी ने ट्विटर पर इस नियम की एक रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा कि,’मुझे अभी तक इसके पीछे का कारण नहीं समझ आया है। क्या कभी किसी को इस नियम से कोई परेशानी हुई थी? इससे उस बल्लेबाज को समस्या होगी जो मैच की परिस्थितियों से वाकिफ नहीं है। मुझे यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा।’

जिमी नीशम को इस साल आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। इससे पहले वह पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उनका आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक सिर्फ 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 61 रन दर्ज हैं और 8 विकेट भी उन्होंने लिए हैं।

आईपीएल 2022 में बदलेंगे यह नियम

  • आईपीएल के मैचों में पहले प्रत्येक पारी में एक टीम को एक डीआरएस (रिव्यू) मिलता था। लेकिन अब एक नहीं बल्कि दो बार टीमें आगामी सीजन में रिव्यू का इस्तेमाल कर पाएंगी।
  • कैच आउट के बाद स्ट्राइक बदलने वाले नियम में बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक अब कैच आउट होने के बाद स्ट्राइक बदले या ना बदले, नया बल्लेबाज की स्ट्राइक पर आएगा।
  • सुपर ओवर भी अगर प्लेऑफ या फाइनल में टाई होता है तो जिस टीम ने लीग स्टेज में टेबल में ऊपर समाप्त किया था उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा। वहीं अगर सुपर ओवर नहीं हो पाता है किसी कारणवश तो पॉइंट्स टेबल में जो टीम ऊपर होगी उसी टाई की स्थिति में विजेता घोषित किया जाएगा।

आईपीएल के 15वें संस्करण की शुरुआत 26 मार्च 2022 से होगी। इस बार लीग स्टेज में 70 मुकाबले खेले जाएंगे। टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की हर टीम से और दूसरे ग्रुप में अपनी समकक्ष टीम (मतलब एक ही स्थान पर) के साथ 2-2 मैच खेलेगी। इसके अलावा दूसरे ग्रुप की बाकी टीमों से एक-एक मैच खेलेगी।

लीग स्टेज के सभी मुकाबले पुणे और मुंबई में खेले जाएंगी। मुंबई के वानखेड़े (20), डीवाई पाटिल (20) और ब्रेबोर्न (15) स्टेडियम में कुल 55 मुकाबले होंगे। इसके अलावा 15 मुकाबले पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी टीमें 4-4 मैच वानखेड़े और डीवाई पाटिल में खेलेंगी। बाकी 3-3 मैच सभी टीमें ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेंलेगी।