जेमिमा रोड्रिग्स को विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया जा सकता है और इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार यानी 23 दिसंबर को की जा सकती है। दिल्ली कैपिटल्स ने वूमेन प्रीमियर लीग 2026 की मेगा नीलामी से पहले टीम की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग को रिलीज कर दिया था।
दिल्ली कैपिटल्स ने टीम की उप-कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स समेत 5 खिलाड़ियों को कोर ग्रुप में बनाए रखा था। क्रिकबज के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेलने वाली स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स आने वाले सीजन में कप्तानी की भूमिका संभालेंगी।
जेमिमा होंगी दिल्ली कैपिटल्स की अगली कप्तान
पिछले महीने दिल्ली में महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए नीलामी का आयोजन किया गया था। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने जेमिमा को प्रमोट करने की तरफ इशारा किया था और मिड-ऑक्शन प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि हम बहुत क्लियर हैं कि हमें एक भारतीय कप्तान चाहिए और हमने अपना मन बना लिया है। जेमिमा दिल्ली कैपिटल्स की टीम में साल 2023 से ही हैं और उन्हें 2026 सीजन के लिए शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मैरिजेन कैप और अनकैप्ड खिलाड़ी निक्की प्रसाद के साथ रिटेन किया गया था।
इशान-सुंदर को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह देने पर नाराज हुए वसीम, कहा- इन दोनों को देना चाहिए था मौका
निक्की को 60 लाख रुपये में दिल्ली ने रिटेन किया था जबकि अन्य 4 खिलाड़ियों को 2.2 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। दिल्ली के पास आरटीएम का ऑप्शन नहीं था और इस टीम ने उनके लिए जमकर बोली भी लगाई थी, लेकिन यूपी वॉरियर ने ज्यादा बोली लगाकर लैनिंग को 1.9 करोड़ में खरीद लिया था। वहीं दूसरी तरफ जेमिमा ने तब धमाल मचा दिया था जब उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 127 रन की पारी खेली थी और भारत ने रिकॉर्ड 340 रन को चेज किया था। जेमिमा ने दिल्ली के लिए पिछले 3 साल में 27 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 24 पारियों में 28.16 की औसत और 139.66 के स्ट्राइक-रेट से 507 रन बनाए हैं।
