भारतीय ऑफ स्पिनर जयंत यादव काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड जा रहे थे, लेकिन वीजा मिलने में देरी के कारण उनका खेलना अब मुश्किल नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 33 साल के जयंत यादव काउंटी चैम्पियनशिप टीम मिडिलसेक्स के लिए आखिरी 4 मैच खेलने वाले थे। 3 दिन पहले ही मिडिलसेक्स ने जयंत यादव को अपने साथ जोड़ा था, लेकिन अब उनके इंग्लैंड जाने में देरी हो रही है, जिस पर उन्होंने निराशा व्यक्त की है।
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए एकमात्र मैच खेलने के बाद जयंत ने जून-जुलाई में दलीप ट्रॉफी खेली थी। उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर थे, लेकिन अब माना जा रहा था कि वह काउंटी चैंपियनशिप के जरिए अपने अभ्यास को जारी रखेंगे। मिडिलसेक्स ने पुष्टि की कि जयंत यादव को एसेक्स के खिलाफ इस सप्ताह के आखिर में होने वाले मैच के लिए जोड़ा गया है, लेकिन उनके यूके जाने में वीजा के कारण देरी हो रही है। हम ऐसा होने से बेहद निराश हैं।
मिडिलसेक्स क्रिकेट की ओर से यह घोषणा की गई है कि हमें इस बात की बेहद निराशा हो रही है कि जयंत यादव को आज टीम के साथ जुड़ना था, लेकिन वीजा कार्यों में देरी के कारण यूके की यात्रा करने में असमर्थ हैं। जानकारी के मुताबिक, जयंत यादव के वीजा में देरी दिल्ली में स्थित ब्रिटिश दूतावास से हुई है। इमिग्रेशन ऑफिस से 1 सितंबर को उनके वीजा को मंजूरी मिल गई।
वीजा में हुई देरी के कारण जयंत यादव समय पर इंग्लैंड नहीं जा पाए और फिर उन्हें पहले मैच से हटा दिया गया है। जयंत यादव को एसेक्स, लंकाशायर, वारविकशायर और नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेलने वाले थे।
जयंत ने 17 नवंबर 2016 को भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने सबसे पहले टेस्ट मैच खेला था। डेब्यू टेस्ट में उन्होंने मोईन अली का सबसे पहला विकेट लिया था। जयंत यादव ने छह टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 29.06 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन देकर 4 विकेट है जो उन्होंने दिसंबर 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल किया था।
जयंत यादव ने बल्ले से भी कमाल किया है। 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर 241 रन की साझेदारी की थी।