बीसीसीआई के सचिव जय शाह इस साल के अंत में नई पारी की शुरुआत करेंगे। शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया है। शाह की इस उपलब्धि पर उन्हें क्रिकेट से जुड़े तमाम बड़ी शख्सियतों ने बधाई दी। शाह ने सभी को धन्यवाद दिया यह भी बताया कि वह अपने इस नए सफर में क्या-क्या करेंगे।

सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई

सचिन तेंदुलकर ने X पर जय शाह को इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, ‘एक क्रिकेट प्रशासक के लिए उत्साही होना और अंदर कुछ अच्छा करने का जुनून होना जरूरी होता है। जय शाह BCCI सचिव रहते इन दोनों बातों पर खरे उतरे हैं। उनकी महिला और पुरुष क्रिकेट को आगे बढ़ाने की दृढ़ता के कारण BCCI एक उदाहरण स्थापित कर सका है, जिसे अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड प्रेरणास्वरूप देख सकते हैं। मैं उन्हें अगले सफर पर निकलने के लिए शुभकामनाएं और बधाई देता हूं कि वो इतिहास में सबसे युवा ICC चेयरमैन बने।”

जय शाह ने दिया धन्यवाद

जय शाह ने जवाब देते हुए लिखा, ‘बहुत शुक्रिया सचिन। आपके शब्द मेरा हौसला बढ़ाएंगे। अपने पूर्ववर्तियों के नक्शेकदम पर चलना सम्मान की बात है। मैं उसी उत्साह और समर्पण के साथ इस यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं जिसने हम सभी को प्रेरित किया है।’

गंभीर को विकास की उम्मीद

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने जय शाह के आने से क्रिकेट की विकास की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, ‘बहुत-बहुत बधाई जय शाह भाई! मैं जानता हूं आपकी देखरेख में विश्व क्रिकेट का जबरदस्त तरीके से विकास होगा!”

गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा, ‘बहुत धन्यवाद, आपकी शुभकामनाओं और मेरे नेतृत्व में विश्वास के लिए। आप जैसे लोगों के समर्थन से, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि खेल बढ़ता रहे और दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करता रहे।’

रोहित शर्मा ने तहे दिल से उन्हें चेयरमैन बनने पर बधाई दी। जय शाह ने रोहित की लीडरशिप की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद, मैदान पर और उसके बाहर आपका नेतृत्व क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने में सहायक रहा है। हम खेल और इसके मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए क्रिकेट को दुनिया भर में और भी बड़ी ताकत बनाने का प्रयास करेंगे।’

जय शाह ने विराट कोहली के लिए संदेश लिखते हुए कहा, ‘धन्यवाद, आपकी शुभकामनाओं के लिए। हम क्रिकेट को अद्वितीय ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में सहयोगात्मक रूप से काम करेंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि यह उत्कृष्टता का वैश्विक प्रतीक बना रहे।