IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी से पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान किया है। अब आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को मैच फीस भी मिलेगी। यानी खिलाड़ियों को नीलामी में जो पैसे मिलेंगे वो अलग होगी जबकि मैच फीस के रूप में उन्हें अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। ऐसा ही बीसीसीआई भी करती है जो खिलाड़ियों को सालाना अनुबंध के रूप में तो राशि देती ही है, लेकिन उन्हें हर मैच के लिए मैच फीस दी जाती है। आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई की तरफ से की गई ये बड़ी पहल है जो खिलाड़ियों के लिहाज से काफी अच्छा है।

हर मैच के लिए खिलाड़ियों को मिलेंगे 7.5 लाख

जय शाह ने इसका ऐलान एक्स के जरिए किया। उन्होंने लिखा कि आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हम अपने क्रिकेटरों को मैच फीस के रूप में 7.5 लाख रुपये देने की घोषणा करते हैं। एक सीजन में जो भी खिलाड़ी सभी लीग मैच खेलेगा उन्हें उनकी अनुबंधित राशि के अलावा 1.05 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं जय शाह ने बताया कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी को सीजन के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी जो पर्स में मौजूद रकम से अलग होगी। यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है।

जय शाह के ऐलान की मुख्य बातें

-खिलाड़ियों को हर मैच के लिए 7.5 लाख रुपये मैच फीस के रूप में दिए जाएंगे।
-सभी लीग मैच खेलने पर हर खिलाड़ी को 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे।
-हर फ्रेंचाइजी को मैच फीस के रूप में अलग से 12.60 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी और तब से लेकर अब तक यानी साल 2024 तक खिलाड़ियों को वही राशि दी जाती थी जितने में उन्हें अनुबंधित किया जाता था। खिलाड़ियों को इसके लिए मैच फीस अलग से नहीं दी जाती थी, लेकिन इस ऐलान के बाद आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को उनकी अनुबंधित राशि के अलावा मैच फीस भी दी जाएगी। ये उन खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है जो कम दामों पर बिकते हैं। यही नहीं इससे खिलाड़ियों में इस लीग के प्रति और उत्साह बढ़ेगा।