भारत के खिलाफ अक्सर आग उगलने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद की अपने ही देश में बेइज्जती की गई है। यह बेइज्जती किसी और ने नहीं, बल्कि पाकिस्तान के ही एक टीवी चैनल पर लाइव कार्यक्रम के दौरान हुई है। पाकिस्तान में जियो न्यूज पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से संबंधित एक कार्यक्रम में अली मीर ने मियांदाद की मिमिक्री की। इस दौरान पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में शोएब और एक अन्य गेस्ट के बारे में मियांदाद के डमी ने कहा कि ये तो दोनों मेरे हाथ में खेले बच्चे हैं। एंकर ने जब उनसे पूछा कि कौन हैं आप, तो कहा कि मैं ब्रतानिया की रिटायर्ड नर्स हूं। इस कार्यक्रम को देखने के बाद मियांदाद गुस्से में आ गए। उन्होंने चैनल पर कानूनी कार्रवाई करने तक की धमकी दे दी।

मियांदाद ने वीडियो जारी कर न्यूज चैनल पर जमकर हमला किया। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ‘‘उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है। लोगों ने हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरा समर्थन किया है। मजाक सही तरीके से की जानी चाहिए। कम से कम नाम सीधे नहीं लिया जाना चाहिए। यह निश्चित रूप से एक खिलाड़ी की झूठी छवि को बढ़ावा देता है, जो काफी गलत है। अगर आगे कार्यक्रम में ऐसा मजाक जारी रहा था मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।’’

मियांदाद ने आगे कहा, ‘‘आप मजाक कीजिए, लेकिन सही से करें। चैनल पर मुझे डमी बनाया गया। मैं चाहता हूं आप ऐसा जरूर करें, लेकिन अच्छी तरह करें। मैं एक सच्चा पाकिस्तानी हूं। मेरा दिल, मेरा खून और मेरी हर चीज पाकिस्तान की धरती की के लिए है।’’

बता दें कि जावेद मियांदाद को पाकिस्तान का सर्वकालिक महान बल्लेबाजों मे से एक माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 124 टेस्ट और 233 वनडे में देश का प्रतिनिधित्व किया। मियांदाद ने 16000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। इस दौरान 31 शतक और 93 अर्धशतक लगाए।

मियांदाद मैदान पर अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ बदमिजाजी के लिए भी जाने जाते हैं। 1992 में भारत के खिलाफ सिडनी में खेले गए वनडे में किरण मोरे के सामने बल्ला लेकर हवा में उछल गए थे। वे फिर से एक बार अपने गुस्से के कारण खबरों में हैं।