भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का समापन हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत से ट्रॉफी छीन ली। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट पर खेला गया। उस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी नहीं कर पाये। इसका खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की।

जसप्रीत बुमराह पीठ की समस्या के कारण दूसरी पारी में उतर नहीं पाये। इसके बाद उनके वर्कलोड मैनेजमेंट की बातें होने लगीं। कुछ क्रिकेट समीक्षकों ने उनकी चोट की समस्या उभरने के लिए रोहित शर्मा को दोषी ठहराया। कुछ ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट मैच में दिन में कम से कम 20 ओवर गेंदबाजी करनी ही चाहिए।

यदि आंकड़े देखने पर पता चलता है कि उनके वर्कलोड पर जरूर बात होनी चाहिए। जसप्रीत बुमराह ने 23 जनवरी 2016 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय मैच से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। जसप्रीत बुमराह अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले तेज गेंदबाज हैं। इस मामले में उनके और दूसरे नंबर पर मौजूद साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा के बीच 218 ओवर का अंतर है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह पर खासकर विदेशी मैदान पर कितना निर्भर है।

23 जनवरी 2016 के बाद विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले शीर्ष-10 तेज गेंदबाज

खिलाड़ीदेशमैच खेलेओवर फेंकेविकेट लिये
जसप्रीत बुमराहभारत851465.2244
कगिसो रबाडासाउथ अफ्रीका791247.3192
जोश हेजलवुडऑस्ट्रेलिया811241.3160
पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया701226.3160
सुरंगा लकमलश्रीलंका491096.4120
मोहम्मद शमीभारत551077.3147
टिम साउदीन्यूजीलैंड661051.4138
जेम्स एंडरसनइंग्लैंड321032.599
मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया731024.2173
बेन स्टोक्सइंग्लैंड100977.3112

बुमराह ऑस्ट्रेलिया में ‘कंगारुओं’ के खिलाफ 1 कैलेंडर ईयर में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

जसप्रीत बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गये। उन्होंने 116 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। जसप्रीत बुमराह ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 30 विकेट लिये और 1908 में इंग्लैंड के जैक क्राफोर्ड के 28 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

साल 1984 में वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल भी ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 विकेट लेने में सफल रहे थे, लेकिन तब वह जैक क्रॉफोर्ड का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गये थे। इस मामले में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली हैं। रिचर्ड हेडली ने 1985 में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 विकेट लिये थे।

ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीविकेटसालदेश
रिचर्ड हेडली33 विकेट1985न्यूजीलैंड
जसप्रीत बुमराह30 विकेट2024भारत
जैक क्राफोर्ड28 विकेट1908इंग्लैंड
मैल्कम मार्शल28 विकेट1984वेस्टइंडीज
मौरिस टेट27 विकेट1925इंग्लैंड
विल्फ्रेड रोड्स24 विकेट1904इंग्लैंड
जो पार्टिज24 विकेट1964साउथ अफ्रीका

बता दें कि पूर्व तेज गेंदबाज और 1983 विश्व कप विजेता टीम इंडिया के सदस्य रहे बलविंदर सिंह संधू का मानना है कि वर्कलोड मैनजमेंट की बात करना बकवास है। ये ऑस्ट्रेलियाई शब्द हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट कुछ भी नहीं है। मैं इससे सहमत नहीं हूं। पूरी खबर यहां पढ़ें