इंग्लैंड दौरे पर केवल तीन टेस्ट खेलने वाले जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर बहस तेज है। दुनिया के नंबर-1 तेज गेंदबाज की काफी आलोचना हो रही है। इस बीच भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट और निर्णयकर्ताओं पर सवाल उठाए हैं।

वेंगसरकर का मानना है कि टीम प्रबंधन को भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज को आईपीएल 2025 छोड़ने के लिए कहना चाहिए था। इससे वह भारत और इंग्लैंड के बीच महत्वपूर्ण पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फिट रहते। वेंगसरकर ने यहां तक कह दिया कि वह चयनकर्ता होते तो मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी से बात करते।

रोहित शर्मा-विराट कोहली के भविष्य पर कैसा है BCCI का मूड, क्या सिडनी में खेलेंगे विदाई मैच?

वेंगसरकर ने क्या कहा?

वेंगसरकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा,”भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की अहमियत और उनकी कमजोर पीठ को देखते हुए बुमराह को बीसीसीआई, चयनकर्ताओं और भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से आईपीएल 2025 से बाहर रहने के लिए कहा जाना चाहिए था। यह बहुत जरूरी था कि इतनी बड़ी सीरीज के लिए हमारे पास पूरी तरह से फिट और तरोताजा बुमराह हों। अगर मैं भारत का मुख्य चयनकर्ता होता तो मैं मुकेश अंबानी (मुंबई इंडियंस के मालिक) और बुमराह को समझाता कि इंग्लैंड सीरीज के लिए बुमराह का आईपीएल से बाहर रहना जरूरी है या आईपीएल में कम मैच खेलना चाहिए। मुझे यकीन है कि वे ऐसा करने के लिए मान जाते।”

पाकिस्तान के लिए 789 विकेट लेने वाले बॉलर ने कहा था, बुमराह मुझसे और अकरम से बेहतर

बुमराह उपलब्ध होते तो सीरीज जीत सकते थे

वेंगसरकर ने कहा, “आईपीएल में बनाए गए रन और विकेट किसे याद रहते हैं? लेकिन इस सीरीज में मोहम्मद सिराज का जबरदस्त प्रदर्शन (पांच टेस्ट मैचों में 23 विकेट), शुभमन गिल (पांच टेस्ट मैचों में 754 रन), केएल राहुल (532 रन), यशस्वी जायसवाल (411 रन) और ऋषभ पंत (479 रन) की शानदार बल्लेबाजी और वाशिंगटन सुंदर का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (चार टेस्ट मैचों में 284 रन और सात विकेट) जरूर याद रहेगा। इस तरह की सीरीज शायद चार साल में एक बार होती है। मेरा मानना है कि भारत जनवरी 2027 तक (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) पांच टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेलेगा। यह एक यादगार सीरीज थी और काश बुमराह लगभग सभी टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध होते। हम सीरीज जीत सकते थे।”