वर्ल्ड कप और एशिया कप में टीम इंडिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक जसप्रीत बुमराह होंगे। वह गेंद से कई बार टीम इंडिया को मैच जीता चुके हैं, लेकिन एशिया में उनके लिए चीजें आसान नहीं होंगी। भारत का स्टार पेसर चोट के कारण एक साल तक मैदान से दूर रहा। हालांकि, आयरलैंड दौरे पर उनकी गेंदबाजी में पुरानी धार दिखी, लेकिन वहां और श्रीलंका की परिस्थितियों में जमीन-आसमान का अंतर होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होने वाले मैच में जसप्रीत बुमराह पर निगाहें होंगी।
जसप्रीत बुमराह शनिवार को 1 साल 1 महीने और 18 दिन यानी कुल 414 दिन बाद वनडे मैच खेलेंगे। पिछला वनडे मैच उन्होंने लॉर्ड्स में 14 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। बुमराह ने 72 मैच की 72 पारियों में 24,30 के औसत से 121 विकेट लिए हैं। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। वनडे हो या टी20 क्रिकेट पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष किया है।
पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का वनडे में प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 वनडे खेले हैं और 48.75 के औसत से सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। इस दौरान इनकी इकॉनमी 4.97 की रही है। वह सिर्फ दो मैच में विकेट ले सके हैं। जसप्रीत बुमराह ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार मैच खेला था। पाकिस्तान के खिलाफ लीग स्टेज में उन्होंने 5 ओवर किए,लेकिन कोई विकेट नहीं लिया। दोनों टीम फाइनल में भी भिड़ी थीं।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जसप्रीत बुमराह की नोबॉल
जसप्रीत बुमराह ने फाइनल में 9 ओवर में 68 रन दिए और विकेट नहीं लिया। इस मैच में उन्होंने फखर जमां को आउट किया था, लेकिन गेंद नोबॉल हो गई थी। फखर शतक जड़कर पाकिस्तान के हीरो बन गए थे। एशिया कप 2018 में जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैच में 2-2 विकेट लिए। इसके बाद 2019 वनडे वर्ल्ड कप में बुमराह ने 8 ओवर 52 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं ले सके थे।
जसप्रीत बुमराह का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में प्रदर्शन
जसप्रीत बमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 31 का रहा है। हालांकि, इकॉनमी 6.20 की रही है। बुमराह ने एशिया कप 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 खेला था। इस मैच में उन्होंने 2 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट लिए थे। इसके टी20 वर्ल्ड कप 2016 में उन्होंने ईडेन गार्डन में 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिए। 2021 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 3 ओवर में 22 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं ले पाए थे। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत पहली बार पाकिस्तान से हारा था।
श्रीलंका में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह का श्रीलंका में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने यहां 5 वनडे खेले हैं और 11.26 के औसत से 15 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.90 की रही है। हालांकि, बुमराह ने ये पांचों मैच 2017 में खेले थे। इस दौरान 2 मैच कैंडी के पल्लेकेले में खेले गए थे। बुमराह ने एक मैच में 4 और एक में 5 विकेट लिए थे।