मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लखनऊ के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में नया कीर्तिमान रचा था। उन्होंने मुंबई के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा के सर्वाधिक विकेट लेने वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वहीं, अब लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह का इस पर रिएक्शन आया है।

बुमराह ने की मलिंगा की तारीफ

दरअसल, मुंबई इंडियंस ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह अपने कोच लसिथ मलिंगा की तारीफ करते दिख रहे हैं। IPL में MI के लिए सर्वाधिक विकेट का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद जसप्रीत बुमराह ने मलिंगा को अभी भी बेहतर करार दिया। हालांकि, जवाब में मलिंगा ने बुमराह को बेस्ट करार दिया।

IPL में MI के लिए सर्वाधिक विकेट
खिलाड़ीविकेट
जसप्रीत बुमराह174
लसिथ मलिंगा170
हरभजन सिंह127
मिशेल मैक्लेनाघन71
कीरोन पोलार्ड69
हार्दिक पंड्या65

मलिंगा से आगे निकले बुमराह

वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चार ओवर में 22 रन देकर 4 चार विकेट झटकने के बाद बुमराह ने मलिंगा के 170 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इसी के साथ मुंबई ने भी लखनऊ पर 51 रनों की शानदार जीत दर्ज की।