टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बुमराह इन दिनों एनसीए में हैं और अपनी लय हासिल करने में जुटे हैं। इस बीच खबर है कि बुमराह अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से मैदान पर वापसी कर सकते हैं। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, अगस्त मध्य में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी कर सकते हैं। उनकी वापसी की संभावनाएं इसलिए ज्यादा हैं, क्योंकि एनसीए में उनकी रिकवरी बहुत तेजी से हो रही है।
सितंबर 2022 में खेला था आखिरी मैच
रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया है कि बुमराह इस साल अगस्त में आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है कि बुमराह इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं। बुमराह चोट के कारण लंबे समय से बाहर रहने के बाद अपनी फिटनेस हासिल कर रहे हैं और उनके अगस्त में मैदान पर उतरने की संभावना है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले थे।
इन बड़े टूर्नामेंट से मिस रहे जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बीच में ही बाहर हो गए थे, जिसके बाद वह एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट नहीं खेल पाए। इसके बाद उनका आईपीएल भी मिस हुआ। इस साल मार्च में बुमराह की पीठ की सर्जरी हुई और अब वह एनसीए में रिहैब के लिए लंबा समय बिता चुके हैं। एनसीए में बुमराह कई वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हैं। खुद बुमराह आयरलैंड टी20 सीरीज में वापसी करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
जसप्रीत की वापसी पर काम कर रहे हैं यह दिग्गज
बुमराह की वापसी भारतीय टीम के लिए अगस्त के आखिरी में होने वाले एशिया कप और अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज से बहुत ही अहम है। जसप्रीत बुमराह एनसीए में वीवीएस लक्ष्मण और नितिन पटेल की निगरानी में हैं। नितिन पटेल ने इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के लिए फिजियो के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। लक्ष्मण और नितिन पटेल के अलावा एस रजनीकांत भी बुमराह की वापसी पर ध्यान दे रहे हैं। एस रजनीकांत दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे। एस रजनीकांत ने इससे पहले श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या की गंभीर चोटों से उबरने में मदद की है।