भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त बड़ी दुविधा से गुजर रही है। क्रिकेट का महाकुंभ विश्व कप 2023 एकदम सिर पर खड़ा है, लेकिन टीम इंडिया के लिए उसके प्रमुख खिलाड़ियों की इंजरी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल से लेकर श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी चोट के कारण कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं।

बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की हो गई वापसी

अभी भारतीय क्रिकेट टीम के जो खिलाड़ी चोटिल हैं उनमें से कुछ की वापसी विश्व कप से पहले तय मानी जा रही है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों का फिट होना काफी मुश्किल है। जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को छोड़ दिया जाए तो अभी भी 3-4 प्लेयर फिट नहीं हैं और उनका विश्व कप खेलना भी तय माना जा रहा है। बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को आयरलैंड दौरे के लिए टीम में चुना गया है। अन्य खिलाड़ी अभी एनसीए में रिहैब कर रहे हैं।

आइए आपको हम उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं या फिर इंजरी की वजह से टीम से बाहर हैं।

जसप्रीत बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हुए 10 महीने से उपर का वक्त हो चुका है। बुमराह ने 25 सितंबर 2022 को आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बुमराह की पीठ में चोट थी। उनकी एक सर्जरी हुई, जिसके बाद से वह एनसीए में रिहैब कर रहे थे। हाल ही में उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि अभी भी मैदान पर उनकी वापसी का इंतजार है। आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा।

ऋषभ पंत

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी दिसंबर 2022 के बाद से क्रिकेट नहीं खेले हैं। 31 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत दिल्ली से रूड़की जाते वक्त एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इस हादसे में वह मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचे थे। इस रोड एक्सीडेंट में पंत बुरी तरह से घायल हो गए। उनका इंलाज अभी तक चल रहा है। उन्हें भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हुए लगभग 8 महीने हो गए हैं।

भुवनेश्वर कुमार

एक समय भारतीय टीम में तीनों फॉर्मेट के रेग्युलर बॉलर बन चुके भुवनेश्वर कुमार नवंबर 2022 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं। भुवी ने 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी व्हाइट बॉल मैच खेला था। करीब 8 महीने से भुवनेश्वर को लगातार टीम इंडिया से नजरअंदाज किया जा रहा है।

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी 150 से ज्यादा दिनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं। अय्यर चोटिल हैं और अभी एनसीए में हैं। उन्होंने इसी साल मार्च में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। अय्यर की पीठ में चोट है, जिसके कारण वह आईपीएल और उसके बाद से होने वाले तमाम मैचों में नहीं खेले हैं। हालांकि अब एशिया कप से पहले उनके फिट होने की संभावना जताई जा रही है।

केएल राहुल

आईपीएल 2023 में चोटिल हुए केएल राहुल भी करीब 5 महीने से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। राहुल की जांघ में चोट लगी थी, जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी। अभी केएल राहुल एनसीए में ऋषभ और श्रेयस अय्यर के साथ रिहैब कर रहे हैं। उनके एशिया कप से पहले फिट होने की संभावना है।

शिखर धवन

टीम इंडिया का यह गब्बर 10 दिसंबर 2022 के बाद से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। धवन ने आखिरी इंटरनेशनल मैच बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में खेला था। धवन पूरी तरह फिट हैं, लेकिन टीम से उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। हालांकि शिखर धवन वर्ल्ड कप की रेस में बने हुए हैं। कई दिग्गज खिलाड़ी उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल कर चुके हैं।