भारतीय फैंस लंबे समय से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मिस कर रहे हैं। टीम इंडिया का यह घातक गेंदबाज पिछले लगभग दो सालों से नियमित क्रिकेट नहीं खेल रहा है। ऐसे में लगभग सात महीने बाद जब फैंस को बुमराह एक्शन में दिखाई दिए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बुमराह ने अपने एक वीडियो से घर वापसी का इशारा दे दिया।
बुमराह ने शेयर किया वीडियो
बुमराह ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बेंगलुरु स्थित एनसीए (National Cricket Academy) में गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपनी तस्वीरों का वीडियो बनाकर शेयर किया है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने गाना लगाया है जिसके बोल हैं- आई एम कमिंग होम, जिसका मतलब है कि मैं घर आ रहा हूं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में इंडियन क्रिकेट टीम को टैग भी किया है। फैंस इसे बुमराह की वापसी के तौर पर देख रहे हैं।
टीम इंडिया का भी आया रिएक्शन
भारतीय टीम ने भी इस वीडियो पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कमेट करते हुए लिखा, ‘हमें भारतीय टीम में आपकी वापसी का इंतजार है।’ फैंस ने भी कमेंट करते हुए बुमराह को जल्द वापसी के लिए शुभकामनाएं दीं।
ऐसा माना जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। अगर बुमराह मैदान पर वापसी करते हैं तो इसके बाद एशिया कप के दौरान उनके फॉर्म में लौटने की उम्मीद बढ़ जाएगी। ऐसे में उनके वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने की संभावना भी रहेगी। जसप्रीत बुमराह ने पिछला मुकाबला सितंबर 2022 में खेला था। उसके बाद से वह टीम से बाहर हैं और एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।