भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस को बड़ा झटका लगा था जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए। बुमराह कमर की चोट के कारण में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह के बाहर होने से फैंस के दिल भी टूट गए। जसप्रीत बुमराह ने फैंस के लिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी से अपनी चोट पर अपडेट दिया जिसे देखकर सभी फैंस भावुक हो गए।

जसप्रीत बुमराह ने शेयर की तस्वीर

जसप्रीत बुमराह ने अपनी एक मिरर सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की। वह कैजुअल लुक में दिख रहे थे। उन्होंने शॉर्ट्स पहने थे और कैप भी लगाई हुई है। बुमराह ने कैप्शन में लिखा, ‘रीबिल्डिंग’ यानी फिर से बनने की शुरुआत। इस तस्वीर को चार घंटे में छह लाख 70 हजार लोग लाइक कर चुके थे।

इस तस्वीर पर फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिए। ज्यादातर फैंस बुमराह को मिस करने की बात कर रहे थे। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई आप कहां चले गए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जस्सी था तो मुमकिन था।’ एक और फैन ने लिखा, ‘हम आपको बहुत मिस कर रहे हैं।’ इन सभी रिएक्शन के बीच एक और यूजर ने लिखा, ‘भाई आप बस दो मैच में आ जाओ। पाकिस्तान और फाइनल।’

चैंपियंस ट्रॉफी में हर्षित राणा की एंट्री

चयन समिति ने पाकिस्तान में 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। चयनकर्ताओं ने वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया है। वह यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे, जिन्हें शुरुआत में घोषित टीम में शामिल किया गया था। हाइब्रिड मॉडल समझौते के तहत भारत टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं।