मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में शामिल किया जाता है। उनकी सटीक यॉर्कर खिलाड़ियों का पैर जमीन पर जमने भी नहीं देती है। आईपीएल में वह बीते 11 सालों से मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं और उनके लिए अब मैच विनर हैं। बुमराह के लिए आईपीएल की शुरुआत एकदम अलग थी। विकेट लेना तो दूर वह गेंदबाजी करने में भी संघर्ष कर रहे थे। इसके बावजूद बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में विराट कोहली को आउट किया था।
बुमराह ने 2013 में किया था डेब्यू
बुमराह ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। बुमराह ने एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी संजना गणेशन को उस मैच का पूरा वाकया बताया। संजना ने उनले सवाल किया था कि वह आईपीएल में अपनी किस गेंद को परफेक्ट मानते हैं।
बुमराह के लिए कोई भी गेंद नहीं है परफेक्ट
तेज गेंदबाज ने कहा, ‘कोई भी गेंद परफेक्ट नहीं होती लेकिन मेरे लिए मेरा पहला विकेट काफी अहम था। मैंने तब तक ज्यादातर दिन के मैच खेले थे। मुझे उस समय ओस का अंदाजा नहीं था। मैं बहुत फिसल रहा था। मैं गेंद को जहां डालना चाहता था वहां डाल नहीं पा रहा था।’
पहले ही मैच में हुआ विराट कोहली से सामना
उस मैच में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान ओपनिंग के लिए आए। दिलशान के आउट होने वाले विराट कोहली क्रीज पर आए। पांचवें ओवर के लिए गेंद जसप्रीत बुमराह को थमाई गई।
3 बाउंड्री खाने के बाद कोहली को किया आउट
उन्होंने कहा कि जब उन्हें गेंद थमाई गई तब उनका सामना कोहली से था। कोहली ने पहली चार में से तीन गेंदों पर चौका जड़ दिया। एक गेंद डॉट रही। बुमराह को समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें। तब सचिन ने उन्हें सलाह दी और कहा कि बस एक अच्छी गेंद और फिर मैच पलट जाएगा। ऐसा ही हुआ। बुमराह ने पांचवीं ही गेंद पर विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद करुण नायर और मयंक अग्रवाल को भी आउट किया। बुमराह ने करियर के पहले ही मैच में तीन विकेट लेकर 32 रन दिए थे।