टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के साथ खेले गए 5वें और आखिरी टी20 मुकाबले में धारदार गेंदबाजी की। पूरी दुनिया में अपनी रफ्तार और यार्कर का लोहा मनवाने वाले बुमराह ने इस मुकाबले में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया।

जसप्रीत बुमराह टी20 क्रिकेट में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 7 मेडन ओवर फेंके हैं। उन्होंने श्रीलंका के नुवान कुलाशेखरा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिनके नाम 6 मेडन ओवर थे। इस मैच में बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 12 रन दिए और एक मेडन के साथ 3 विकेट भी झटके। उनके इस शानदार गेंदबाजी के चलते उन्हें आखिरी मैच में मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।

मैच के बाद बुमराह ने कहा कि उन्होंने इस सीरीज से काफी कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि हमें लगा था कि यह मैच हमारी पकड़ से दूर जा रहा है लेकिन हमें यह भी पता था कि एक दो ओवर अच्छे निकलने के बाद हम मुकाबले में वापसी कर सकते हैं। हवा काफी तेज थी और हमारी कोशिश थी कि हम इस हवा का फायदा उठाएं।

माउंट माउंगानुई के मैदान पर टीम इंडिया ने जबरदस्त खेल दिखाया। 7 रनों से न्यूजीलैंड के हराकर भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्विप कर लिया। इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 164 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 7 रनों से इस मुकाबले को गंवा दिया। इसके चलते भारत ने सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच 5 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।