जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। वर्ल्ड कप में लगातार जसप्रीत बुमराह लगातार टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाते रहे हैं। वह पहले पावरप्ले यानी 1 लेकर 10 में काफी किफायती साबित होते और विकेट भी चटकाते हैं। 2019 वर्ल्ड में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। 2023 में भी वह अच्छी लय दिख रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप में पहले पावरप्ले में अबतक 43 ओवर किए हैं और 17.71 के औसत से 7 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 2.88 की रही है। उन्होंने 124 रन खर्चे हैं और 197 गेंद डॉट की हैं। 43 ओवर में उन्होंने 76.35 फीसदी गेंद डॉट की हैं। बुमराह ने 2019 वर्ल्ड कप में 9 मैच में 18 विकेट लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने दिलाई थी पहली सफलता

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने टीम इंडिया को तीसरे ही ओवर में सफलता दिला दी थी। मिचेल मार्श को उन्होंने डक पर पवेलियन भेज दिया था। इसके अलावा उन्होंने कैमरन ग्रीन को 8 रन पर पवेलियन भेजा था। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

पढ़ें भारत-आफगानिस्तान मैच से जुड़े अपडेट्स

अफगानिस्तान के खिलाफ भी जसप्रीत बुमराह की अच्छी गेंदबाजी

अफगानिस्तान के खिलाफ भी जसप्रीत बुमराह ने पहले पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर किए और 9 रन देकर 1 विकेट लिया। दूसरी ओर मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 28 रन दिए। बुमराह ने एक बार फिर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने इब्राहिम जदरान को 22 रन पर पवेलियन भेजा। जदरान ने 28 गेंद पर 4 चौके की मदद से 22 रन बनाए थे।

रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका

भारत-अफगानिस्तान मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग में एक बदलाव हुआ। रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला। कयास लगाए जा रहे थे कि अश्विन की जगह मोहम्मद शमी खेल सकते हैं, लेकिन टीम इंडिया शार्दुल के साथ गई। टीम नंबर 8 तक बल्लेबाजी चाहती है।