भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इसका आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को बेंगलुरू में खेला जाना है। इस टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी, जिसको लेकर खिलाड़ियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। टेस्ट टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और जसप्रीत बुमराह इस सीरीज की तैयारियों के लिए शनल क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंच गए हैं और नेट्स में पसीना बहा रहे हैं। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की यह दूसरी सीरीज है। टीम इंडिया ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप करके प्वॉइंट टेबल में 120 अंकों के साथ टॉप पर चल रहा है।

 

अपने इस स्थान को बरकरार रखने के लिए ये तीनों खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुमराह जहां अपनी गेंदबाजी की धार को और मजबूत कर रहे हैं तो वहीं पुजारा और रहाणे बल्लेबाजी की खास तैयारी करते दिख रहे हैं। वेस्टइंडीज दौरे की बात करें तो ये दौरा पुजारा के लिए कुछ खास नहीं रहा था लेकिन रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। वहीं, बुमराह ने अपनी गेंदबाजी में कमाल किया था।

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमेंः
दक्षिण अफ्रीकी टीमः फैफ डु प्लेसी (कप्तान), तेंबा बवुमा, थियुनिस डि ब्रुएन, क्विंटन डिकॉक, डीन एल्गर, जुबायर हम्जा, केशव महाराज, एडेन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्ट्जे, वर्नन फिलैंडर, डेन पीट, कगीसो रबाडा, रूडी सेकेंड।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शुभमन गिल।