IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है और इसके ठीक बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टी20 सीरीज में वो भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
बेटे अंगद के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए जसप्रीत बुमराह
बुमराह बेशक भारत के लिए वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वो टी20 सीरीज और इसके बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। अब बुमराह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे मुंबई इंडियंस के द्वारा शेयर किया गया है जिसमें वो प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं और उनका दो साल का बेटा भी उनके साथ मैदान पर मौजूद है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि बुमराह अपने बेटे को दिखा रहे हैं कि वो किस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं। बुमराह कहते हैं कि वी आर वार्मिंग अप, नाउ सी हाउ दादा इज डूइंग इट, सी, लुक एट दादा ओके, लुक हेयर, इसके बाद बुमराह अंगद को गेंद फेंककर दिखाते हैं। इसके बाद अंगद गेंद लेकर रनअप करने लगते हैं और ट्रेनर कहते हैं थ्रो, लेकिन अंगद दौड़ते हुए बीच पिच पर पहुंच जाते हैं। फिर बुमराह करते हैं वो ऊधर जाकर करेगा (बॉल फेंकेगा)। इसके बाद अंगद विकेट के काफी पास आकर बॉल फेंक देते हैं और कहते हैं स्टंप्स फॉल डाउन, स्टंप्स फॉल डाउन। अंगद की प्यारी हरकतें दिल जीतने वाली हैं।
