भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला में मैच के दौरान मैदान में घुसे प्रशंसक ‘जार्वो 69’ ने शुक्रवार को लीड्स के हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन फिर से मैदान में प्रवेश किया लेकिन इस बार वह पैड और हेलमेट पहने था। वह दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान लार्ड्स मैदान पर घुसा था और भारतीय टीम के लिए क्षेत्ररक्षकों को सजाने जैसी प्रतिक्रिया कर रहा था।

उसकी इस हरकत से मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा अपनी हंसी नहीं रोक सके थे। लार्ड्स के मैदान पर वह भारतीय टीम की जर्सी पहने था और टी शर्ट के पीछे उसका नाम लिखा था। सुरक्षाकर्मियों ने फिर उसे मैदान से बाहर किया था। शुक्रवार को भी जब रोहित शर्मा आउट हुए थे तो वह मैदान में घुस गया। इस बार वह हेलमेट के अंदर सर्जिकल मास्क भी पहने था। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर किया।

‘जार्वो 69’ की जर्सी पहनने वाला यह दर्शक खुद को एक प्रैकस्टार बताता है। लॉर्ड्स में सुरक्षाकर्मियों द्वारा मैदान से बाहर करने के बाद उसने यह भी खुलासा किया था कि उसे देखकर रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने देखकर कैसे रिएक्ट किया था। इससे पहले कि सुरक्षागार्ड उस व्यक्ति को मैदान से बाहर ले जाते, तब तक मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा मुश्किल से अपनी हंसी पर काबू रख पाए थे।

तीसरे टेस्ट की बात करें तो भारत की पहली पारी सिर्फ 78 रन पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड की पहली पारी तीसरे दिन सुबह के सत्र में 432 रन पर ऑलआउट हुई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक भारत ने 80 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए थे। चेतेश्वर पुजारा 180 गेंद में 91 और विराट कोहली 94 गेंद में 45 रन बनाकर नाबाद थे।

खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल कुछ ओवर्स पहले खत्म घोषित करना पड़ा। यही वजह रही कि भारतीय प्रशंसकों को चेतेश्वर पुजारा को शतक बनाने देखने के लिए अब चौथे दिन का खेल शुरू होने तक इंतजार करना पडे़गा।