इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मैदान पर जलवा उस उम्र में भी कायम है जब आम तौर पर कोई भी तेज गेंदबाज शायद ही खेलने के बारे में सोच भी सकता है। एंडरसन अभी भी इंग्लैंड टेस्ट टीम के लिए खेल रहे हैं और इस टीम की गेंदबाजी आक्रमण का मुख्य हथियार हैं। जेम्स एंडरसन का जन्म 30 जुलाई 1982 को बर्नले (लंकाशायर) में हुआ था। जेम्स एंडरसन दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं और एक तरफ जहां इस क्षेत्र में उन्होंने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर रखे हैं तो वहीं बल्लेबाजी का एक ऐसा रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है जो बड़े-बड़े दिग्गज भी नहीं कर पाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहे हैं एंडरसन
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हुए हैं और इस वक्त भी मौजूद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने के मामले में जेम्स एंडरसन पहले स्थान पर मौजूद हैं। एंडरसन इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से भी आगे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में जेम्स एंडरसन 157 बार अब तक नाबाद रहे हैं जबकि एमएस धोनी 142 बार नॉट आउट रहे हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने 119 बार ऐसा किया है जबकि शॉन पोलक के साथ ऐसा 113 बार हुआ था। इसके बाद पांचवें नंबर पर चमिंडा वास और फिर छठे स्थान पर स्टीव वॉ हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक नॉटआउट
157 – जेम्स एंडरसन
142 – एमएस धोनी
119 – एम मुरलीधरन
113 – शॉन पोलक
108 – चामिंडा वास
104 – स्टीव वॉ
टेस्ट क्रिकेट में बतौर पेसर सबसे ज्यादा विकेट एंडरसन के नाम
टेस्ट क्रिकेट में बतौर पेसर अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाए तो इसमें भी एंडरसन का नाम सबसे ऊपर आता है। वो क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में तेज गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और अब तक उन्होंने कुल 690 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड हैं जिन्होंने 602 विकेट लिए हैं और उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा भी शनिवार को कर दी है। बतौर पेसर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ग्लेन मैक्ग्रा तीसरे नंबर पर 563 विकेट लेकर मौजूद हैं।
पेसर्स द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट
690 विकेट – जेम्स एंडरसन
602 विकेट – स्टुअर्ट ब्रॉड
563 विकेट – ग्लेन मैकग्रा
519 विकेट – कर्टनी वॉल्श
439 विकेट – डेल स्टेन
434 विकेट – कपिल देव