दूसरे हाफ में अपने खेल को सुधार कर शानदार वापसी करने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स ने वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में शुक्रवार को खेले गए इंटरजोन मैच में 30-28 से मात दी। बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी टीम जयपुर की हौसलाअफजाई करने पहुंचे। पहेल हाफ से ही दोनों टीमों के बीच मैच बराबरी का रहा। हालांकि, पहले हाफ की समाप्ति के लिए अंतिम बचे पांच मिनट में रोमांचक खेल देखने को मिला। एक समय पर दोनों टीमों ने 8-8 से बराबरी कर ली थी।
कप्तान रोहित कुमार ने पिंक पैंथर्स की टीम को ऑल आउट कर 12-8 से बेंगलुरू को बढ़त दी, लेकिन पैर में दर्द के बावजूद कप्तान जसवीर सिंह ने सुपर रेड मारकर बेंगलुरू के खिलाफ स्कोर 11-12 कर दिया। इसके बाद जसवीर ने रेडिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए पहले हाफ की समाप्ति तक जयपुर को बेंगलुरू पर 17-14 की बढ़त दी।
दूसरे हाफ की शुरुआत में जयपुर ने बेंगलुरु पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। बेंगलुरू को दो बार ऑल आउट करते हुए और अपनी अच्छी रेडिंग तथा डिफेंस के बल पर जयपुर ने अंतिम बचे पांच मिनट में बेंगलुरू पर 29-20 से बढ़त बना ली। इस बढ़त को पाट बाना बेंगलुरु के लिए नामुमकिन था। जहां एक ओर कप्तान रोहित कुमार अकेले टीम को आगे ले जाने में असफल हो रहे थे, वहीं कप्तान मंजीत चिल्लर और जसवीर ने जयपुर को मजबूत कर दिया था। रोहित ने दो अंक लेकर बेंगलुरु का स्कोर 22-29 किया। हालांकि, उनके लिए अब भी जयपुर के स्कोर की बराबरी कर पाना मुश्किल था।
अंतिम बचे तीन मिनट में जहां जयपुर कोई खतरा मोल लिए बिना सुरक्षित रूप से आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी, वहीं बेंगलुरू का लक्ष्य हर प्रकार से अंक हासिल करना था। इसी क्रम में बेंगलुरू ने जयपुर के खिलाफ अपना स्कोर 25-29 किया। अंतिम बचे एक मिनट में रोहित ने सफल रेड मारकर जयपुर के खिलाफ अपना स्कोर 28-29 किया। हालांकि, भाग्य ने कप्तान रोहित और उनकी टीम बेंगलुरू का साथ नहीं दिया और जसवीर ने अंतिम रेड मारकर जयपुर को बेंगलुरु पर 30-28 से जीत दिलाई।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, UP Yodha vs U Mumba Match :
कबड्डी लीग में अपनी फिल्म का प्रचार करने पहुंचे फरहान : बॉलीवुड निर्देशक-अभिनेता फरहान अख्तर शुक्रवार से लखनऊ में शुरू हुए वीवो प्रो-कबड्डी लीग के मैच में अपनी आगामी फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का प्रचार करने पहुंचे। लखनऊ लीग का पहला मैच यूपी योद्धा और यू-मुंबा के बीच खेला गया। इस मैच की शुरूआत से पहले फरहान ने राष्ट्रीय गान गाकर इसका शुभारंभ किया। फरहान को उनकी फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में एक कैदी का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म जेल के उन कैदियों की एक सच्ची कहानी पर आधारित है जो जेल में रहते हुए ही एक बैंड की शुरुआत करते हैं। ‘लखनऊ सेंट्रल’ फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी। रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म जेल के उन कैदियों की एक सच्ची कहानी पर आधारित है जो जेल में रहते हुए ही एक बैंड की शुरुआत करते हैं। ‘लखनऊ सेंट्रल’ फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru Bulls Match :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”320″]
10:24 PM : जसवीर सिंह ने आखिरी क्षण रेड में प्वाइंट जुटाया। जयपुर 2 अंक से जीता।
10:22 PM : जसवीर आउट हुए। जयपुर ऑलआउट। बेंगलुरु (28) मैच में महज 1 अंक से पिछड़ता हुआ।
10:20 PM : जयपुर ऑलआउट के करीब। बेंगलुरु 25, जयपुर 29
10:19 PM : जयपुर ने रिव्यू गंवाया।
10:18 PM : जयपुर के 4 खिलाड़ी शेष। इसी बीच जयपुर के मंजीत आउट। बेंगलुरु 22, जयपुर 29
10:16 PM : बेंगलुरु के रोहित कुमार ने रेड में अंक लिया। मैच खत्म होने में साढ़े 3 मिनट का समय बाकी। जयपुर 29, बेंगलुरु 22
10:14 PM : आशीष कुमार रेड में नाकाम। जयपुर के पास 9 अंक की लीड। बेंगलुरु 20, जयपुर 29
10:10 PM : रविंदर ने पवन कुमार को टैकल किया। जयपुर 27, बेंगलुरु 20
10:09 PM : जयपुर के लिए जसवीर (9) और मंजीत छिल्लर (7) सबसे अधिक प्वाइंट्स ले चुके हैं।
10:05 PM : जसवीर सिंह की खाली रेड। बेंगलुरु बुल्स ने टाइम आउट लिया।
10:04 PM : रोहित कुमार रेड में टैकल हुए। जयपुर ने एक और अंक जुटाया। बेंगलुरु 16, जयपुर 27
10:02 PM : बेंगलुरु बुल्स ऑलआउट। जयपुर ने 26 अंक बनाए। टीम 10 अंक की लीड पर।
10:01 PM : बेंगलुरु बुल्स दूसरी बार ऑलआउट के करीब पहुंचता हुआ। जयपुर (23) के पास 8 अंक की लीड।
9:59 PM : जयपुर 21, बेंगलुरु 14
9:56 PM : डू ऑर डाई रेड में जयपुर के तुषार पाटिल टैकल हुए। जयपुर के पास 5 अंक की लीड।
9:55 PM : तुषार को मैच में 2 ही प्वाइंट मिले। वहीं जसवीर 6 अंक जुटा चुके हैं। जयपुर 19, बेंगलुरु 14
9:53 PM : दूसरे राउंड का पहला अंक बेंगलुरु ने लिया। बेंगलुरु 14, जयपुर 17
9:45 PM : पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स ऑलआउट। जयपुर के पास 3 अंक की बढ़त। जयपुर 17, बेंगलुरु 13
9:43 PM : डू ऑर डाई रेड में अजय आउट। मुकाबला 12-12 की बराबरी पर।
9:41 PM : जसवीर सिंह की दो रेड खाली जा चुकी है। बेंगलुरु 12, जयपुर 11
9:38 PM : 16वें मिनट में जयपुर के जसवीर ने सुपर रेड कर 3 अंक जुटाए। जयपुर ने रिव्यू भी गंवा दिया है। जयुपर 11, बेंगलुरु 12
9:36 PM : जयपुर पिंक पैंथर्स ऑलआउट। रोहित कुमार ने दोनों खिलाड़ियों को रेड में आउट किया। बेंगलुरु (12) चार अंकों की बढ़त पर।
9:34 PM : पहले हाफ में साढ़े 6 मिनट का समय बाकी। जयुपर (8) के पास 2 अंक की लीड शेष।
9:33 PM : 12 मिनट के खेल में बेंगलुरु के रोहित 8 मिनट कोर्ट से बाहर। जयपुर 8, बेंगलुरु 5
9:28 PM : बेंगलुरु मैच में लगातार पिछड़ता हुआ। जयपुर ने 10 मिनट में ही शानदार लीड बना ली है। जसवीर ने 2 प्वाइंट लिए हैं।
9:27 PM : जयपुर ने 4 अंक की लीड बना ली है। जयपुर 6, बेंगलुरु 2
9:26 PM : मैच के पांचवें मिनट तक जयपुर (5) के पास 3 अंक की लीड।
9:22 PM : अजय कुमार ने मैच का पहला प्वाइंट लेकर बेंगलुरु का खाता खोला।
9:19 PM : बेंगलुरु ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
9:10 PM : बेंगलुरु बुल्स :
रेडर – अजय कुमार, गुरविंदर सिंह, हरीक नाइक, रोहित, रोहित कुमार, सिनोथरन कनेशाराजाह, सुमित सिंह
डिफेंडर – कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप नरवाल, रविंदर पहल, सचिन कुमार
ऑलराउंडर – अमित, अंकित सांगवान, संजय श्रीनाथ, आशीष कुमार
9:00 PM : जयपुर पिंक पैंथर :
रेडर – अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, सेल्वामनी के., सुनील सिद्धग्वाली, तुषार पाटिल
डिफेंडर – जाई मिन ली, मनोज धुल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर, विग्नेश बी.
ऑलराउंडर – डोंग ग्यू किम, मनजीत छिल्लर, संथापनासेल्वम, सिद्धार्थ

