लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2020 में श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया। जाफना स्टेलियंस के कप्तान परेरा ने कैंडी टस्कर्स के खिलाफ 28 गेंद पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने इससे पहले टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में दांबुला विकिंग के खिलाफ 44 गेंद पर 97 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
जाफना के कप्तान परेरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अविष्का फर्नांडो 3 और मिनोद भानुका 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टॉम मॉरेस के बल्ले से 4 और शोएब मलिक के बल्ले से 9 रन निकले। 49 रन पर 4 विकेट गिर जाने के बाद धनंजय डी सिल्वा और थिसारा परेरा ने कैंडी के गेंदबाजों को जमकर धोया। इस दौरान दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की। धनंजय ने 38 गेंद की पारी में 61 रन बनाए। इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
थिसारा परेरा के बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले। उन्होंने 68 में से 50 रन सिर्फ चौके-छक्के से बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 242.86 का रहा। वनिंदु हसरंगा 5 और सी डी सिल्वा 5 रन बनाकर आउट हुए। उस्मान शिनवारी 6 और सुरंगा लकमल खाता खोले बगैर नाबाद रहे। जाफना ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। कैंडी के लिए भारत के दिग्गज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने 3 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली। नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए।
186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी की टीम 17.1 ओवर में 131 रनों पर सिमट गई। उसके लिए ब्रैंडन टेलर ने 46 और असेला गुणारत्ने ने 31 रनों की पारी खेली। कुसल मेंडिस 20 और कप्तान कुसल परेरा 4 रन ही बना सके। जाफना के लिए उस्मान शिनवारी ने 3 विकेट लिए। सुरंग लकमल, थिसारा परेरा और वनिंदु हसरंगा को 2-2 सफलता मिली। परेरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जाफना की टीम 3 मैच में 3 जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है।