अंशुल कपूर और पवन नेगी के शानदार अर्धशतक के दम पर इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में सुरेश रैना की कप्तानी वाली वीवीआईपीए उत्तर प्रदेश ने जीत दर्ज की। रविवार को उत्तर प्रदेश ने नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में खेले गए मैच में रेड कार्पेट दिल्ली ने जीत दर्ज की।

उत्तर प्रदेश ने पहले की बल्लेबाजी

वीवीआईपी उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 220 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली केवल 191 रन ही बना सकी। अंशुल कपूर ने 38 गेंदों में 63 रन बनाए वहीं पवन नेगी ने 43 गेंदों में 69 रन की पारी खेली।

रैना का दिखा जादू

रैना की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले तीन ओवर में ही उन्होंने 38 रन बना लिए थे। भानू सेठ ने 11 गेंदों में 31 रन ठोक डाले। इसके बाद पवन नेगी और अंशुर कपूर ने अटैक शुरू किया। दोनों ने 13 ओवर में टीम के स्कोर को 130 तक पहुंचा दिया।

उत्तर प्रदेश की बड़ी जीत

अंशुल कपूर के आउट होने के बाद सुरेश रैना ने पारी को आगे बढ़ाया। मिस्टर आईपीएल को देखने के लिए फैंस भी बेताब थे। रैना ने 21 गेंदों में 34 रन बनाए। वीवीआईपी उत्तर प्रदेश की टीम 20 ओवर में 220 रन बनाने में कामयाब रही।

221 के लक्ष्य का सामना करते हुए रेड कार्पेट की शुरुआत खराब रही। उन्होंने रिचर्ड लेवी और कप्तान हर्शल गिब्स का विकेट सस्ते में ही खो दिया। हालांकि यहां से असेल गुनारत्ने ने पारी को संभाला। 55 गेंदों में उन्होंने 106 रन बनाए। एश्ले नर्स ने भी उनका साथ दिया और 16 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। हालांकि वह टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए। इस जीत के साथ उत्तर प्रदेश की टीम ने लीग में शुरुआत अच्छी हासिल कर ली है। उन्हें अगले मैच में तेलंगाना टाइगर्स का सामना करना है। वहीं दिल्ली का अगला मैच मुंबई चैंपियंस से है।