Northeast United FC vs Jamshedpur FC: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2018 का रोमांच जारी है। ऐसे में 2 नवंबर (शुक्रवार) को एफसी पुणे सिटी और केरला ब्लास्टर्स के बीच मुकाबला रात 7:30 से खेला जाएगा। दोनों के बीच यह मुकाबला पुणे के श्री शिव छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। वहीं, इस मुकाबले में मेजबान पुणे की बात करें तो इंडियन सुपरलीग के इस पांचवे सीजन में अबतक उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में इस मुकाबले में वो हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।
बता दें कि पुणे की शुरुआत अच्छी रही थी और इसने पहले मुकाबले में दिल्ली से ड्रा के साथ आगाज किया था, लेकिन उसके बाद से यह टीम लगातार तीन मैच गंवा चुकी है। वहीं इस खराब प्रदर्शन के चलते इस टीम के कोच रहे पुर्तगाल के मिग्वेल एंजेल की छुट्टी हो गई है और प्रद्युमन के हाथों में है। वहीं केरल ने 4 में से 1 मुकाबले में जीत हासिल की है और इसके तीन मुकाबले ड्रा रहे हैं।
आईएसएल मैच का लाइव प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD और Star Sports 3 पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar, Jio TV और Airtel TV पर देखी जा सकती है।

