इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट के लीग चरण में एफसी गोवा से दो बार हार का सामना कर चुकी दिल्ली डायनामोज की टीम शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल मैच के पहले चरण में इस टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

गोवा की टीम आइएसएल लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर रही और उसने दिल्ली डायनामोज को घरेलू मैदान पर 2-0 और विरोधी के मैदान पर 3-2 से हराया है। इससे माना जा रहा है कि इस मुकाबले में भी दिल्ली के खिलाफ उसका पलड़ा भारी रहेगा। गोवा ने यहां दिल्ली को 3-2 से हराया था जिससे उनकी टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई थी और दिल्ली डायनामोज को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था। इईसकी बदौलत गोवा को पहले सेमीफाइनल का दूसरा चरण अपने घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ मिलेगा।

राजधानी के फुटबाल प्रेमियों को पिछली बार इन दोनों टीमों के बीच के मुकाबले में पांच गोल देखने को मिले थे लेकिन उन्हें टीम की हार से थोड़ी निराशा हुई होगी। वे शुक्रवार को भी उसी तरह के आक्रामक खेल की उम्मीद कर रहे होंगे।