दिल्ली डाइनामोज ने शनिवार को यहां गत चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता के साथ इंडियन सुपर लीग मुकाबला 1-1 से बराबर खेलकर घरेलू मैदान पर लगातार तीसरा ड्रा खेला। कनाडा के स्ट्राइकर इयान ह्यूम ने 27वें मिनट में कोलकाता की टीम को बढ़त दिलाई लेकिन दूसरे हाफ के 61वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी रिचर्ड गाड्जे ने दिल्ली की टीम को बराबरी दिला दी।

घरेलू मैदान पर अपने पहले मैच में आठ अक्तूबर को चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराने के बाद से दिल्ली ने यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर कोई मैच नहीं जीता है।

इस ड्रा से अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली की टीम नौ मैचों में 15 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि कोलकाता की टीम 10 मैचों में 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली ने हालांकि पहले चरण के मैच में साल्ट लेक स्टेडियम में एटीके को 1-0 से हराया था।