इशांत शर्मा (Ishant Sharma) बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट डेट के साथ जाने जाते हैं। भारतीय टीम के वरिष्ठ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कपिल शर्मा के शो में यह खुलासा किया था। इस शो में टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन भी मौजूद थे। हालांकि, धवन ने किसी एक्ट्रेस के साथ डेट पर जाने की बाद पर दूर से ही हाथ जोड़ लिए थे।

कपिल ने शो के दौरान शिखर धवन से कहा, ‘मैं कुछ फिल्मों के नाम लेता हूं। पाजी आपको यह बताना होगा कि वह किन क्रिकेटर्स पर ज्यादा फिट बैठते हैं।’ इसके बाद कपिल ने कहा, ‘प्यार किया तो डरना क्या?’ इस पर शिखर धवन ने कहा, ‘इसका तो पब्लिक भी अंदाजा लगा सकती है।’ इसके बाद ऑडियंस की ओर से गब्बर की आवाज आने लगती है। धवन कहते हैं, ‘अब क्या लिखकर दें।’

इसके बाद कपिल ने कहा, ‘बॉलीवुड और क्रिकेट का वर्षों पुराना गठजोड़ है। आप भी फिल्में देखते होंगे। आप दोनों की पसंदीदा एक्ट्रेस कौन-कौन हैं, एक-एक करके बताइए।’ धवन ने कहा, ‘मेरी फेवरेट एक्ट्रेस करीना कपूर हैं, क्योंकि वह बहुमुखी प्रतिभा की धनी एक्ट्रेस हैं। हर एक रोल में उनकी एक्टिंग नेचुरल लगती है।’

इशांत ने कहा, ‘पाजी पहले मुझे कटरीना कैफ अच्छी लगती थी, अब आलिया भट्ट अच्छी लगती है।’ कपिल ने पूछा, ‘अब कटरीना क्यों नहीं अच्छी लगती।’ इशांत ने कहा, ‘पहले बच्चे थे। अब उम्र बढ़ गई, इसलिए अब आलिया भट्ट अच्छी लगती है।’ यह सवाल सुनकर कपिल ने दोनों से पूछा, ‘अगर आपको किसी एक हीरोइन के साथ डेट पर जाने का मौका मिले तो किसके साथ जाएंगे?’

धवन ने कहा, ‘भई हम तो पहले ही हाथ जोड़ते हैं। हमारी शादी तुड़वाने चाहते हैं आप। मैंने आपके जितने शो देखे हैं आप हर एक पति से यही पूछते हैं। बंदा जो भी हो, बड़ा सेलिब्रिटी हो या फिर चाहे जो हो, बीवी के आगे वह पति ही है।’ धवन ने कहा, ‘मेरे लिए मेरी फेवरेट एक्ट्रेस जिसके साथ मैं डेट पर जाना चाहूंगा, वह मेरी बीवी ही है।’

इस पर इशांत ने कहा, ‘इस बात का एक कारण और है। भाभाजी किकबॉक्सिंग भी करती हैं।’ इस पर कपिल ने उनसे पूछा, ‘आप तो अभी कुआंरे हैं। आप बताओ।’ इशांत ने कहा, ‘मैंने तो आपसे बता ही दिया। आलिया भट्ट के साथ ही डेट पर जाना चाहूंगा।’ यह सुनकर कपिल ने कहा, ‘ईमानदारी इस बंदे में भी है। फेवरेट भी वही है। डेट पर भी उसके साथ जाना चाहेंगे।’ यह सुनते ही धवन, नवजोत सिंह सिद्धू और शो में मौजूद ऑडियंस जोर-जोर से हंसने लगे।