भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी और भारत के महान तेज गेंदबाज जहीर खान की तारीफ करते हुए कहा कि वो इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से बेहतर थे। एंडरसन इस समय इंग्लैंड में एशेज टेस्ट सीरीज 2023 में खेल रहे है और 28 जून को लॉर्ड्स में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार हैं।
इशांत शर्मा ने रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब शो पर बात करते हुए कहा कि एंडरसन की गेंदबाजी शैली काफी अलग है, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जहीर खान इसके बावजूद जेम्स एंडरसन से बेहतर गेंदबाज थे। उन्होंने कहा कि जिमी एंडरसन की गेंदबाजी शैली और तरीका काफी अलग है। वह इंग्लैंड में अलग-अलग परिस्थितियों में खेलते हैं। हो सकता है वो भारत में खेलें, लेकिन जैक जिमी से बेहतर हैं।
इशांत शर्मा ने 2014 के वेलिंग्टन टेस्ट का भी जिक्र किया जहां मैदान पर उन पर जहीर खान के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने कहा कि जहीर उनके लिए गुरु की तरह हैं और उन्होंने कैच छोड़ने के लिए कभी किसी को गाली नहीं दी है। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा खुद के कहा था। आज तक लोगों के समझ नहीं आया कि मैंने ये बात किससे कही थी। मैंने कैच छोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ कभी दुर्व्यवहार नहीं किया। जैक ऐसा कैसे कह सकते हैं। वह सचमुच मेरे लिए गुरु के समान हैं। इशांत ने कहा कि मैंने कभी ऐसा कुछ कहने के बारे में सोचा भी नहीं है।
आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन 40 साल के हैं, लेकिन अभी भी इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं जबकि जहीर खान क्रिकेट से रिटायमेंट ले चुके हैं। एंडरसन हालांकि अब टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय हैं और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 393 मैचों में 973 विकेट लिए हैं जबकि जहीर खान ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 309 मैचों में 610 विकेट लिए थे।