टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और गौतम गंभीर के बीच इशान किशन और केएल राहुल को लेकर तीखी बहस हो गई। यह बहस एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 5 पर इशान किशन की 82 रनों की शानदार पारी के बाद दोनों पूर्व क्रिकेटर्स के बीच बहस हो गई। मोहम्मद कैफ ने कहा कि केएल राहुल की वापसी के बाद इशान किशन को बाहर बैठना होगा। इस पर गौतम गंभीर ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने के लिए फॉर्म जरूरी है या नाम?

मोहम्मद कैफ ने कहा, “केएल राहुल एक मैच विनर हैं। नंबर 5 पर उनके आंकड़े शानदार हैं तो राहुल द्रविड़ जानते हैं। वह इसे लेकर स्पष्ट हैं। याद रखें मोहम्मद शमी को आज मौका नहीं दिया गया। इसलिए, जब केएल राहुल फिर से फिट होंगे, तो वह प्लेइंग 11 में होंगे और इशान किशन को अपने अगले मौके का इंतजार करना होगा।”

इशान किशन केएल राहुल की जगह नहीं ले सकते

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, ” इशान वह सब कर रहे हैं, जिसकी उनसे जरूरत है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ उस सीरीज में रन बनाए थे…उनका ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है और दिन पर दिन बेहतर होते जा रहे हैं। उनके नाम एक दोहरा शतक भी है। उनके पास क्लास और प्रतिभा है, लेकिन वह अभी राहुल की जगह नहीं ले सकते क्योंकि राहुल खराब फॉर्म के कारण नहीं बल्कि चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं।”

वर्ल्ड कप जीतने के लिए नाम ज्यादा जरूरी है या फॉर्म?

कैफ की बात सुनकर गंभीर ने तुरंत उनसे पूछा कि वर्ल्ड कप जीतने के लिए नाम ज्यादा जरूरी है या फॉर्म? उन्होंने कहा, “अगर कोहली या रोहित ने लगातार चार अर्धशतक बनाए होते, तो क्या आप केएल राहुल के बारे में तब यही बात कहते? जब आप विश्व कप जीतने की तैयारी कर रहे होते हैं, तो आप नाम नहीं देखते हैं, आप उस खिलाड़ी का फॉर्म देखते हैं जो आपको ट्रॉफी दिला सकता है।”