आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 31 अक्टूबर की शाम भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हैं। मैच से पहले इशान किशन और शार्दुल ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो देखने के बाद निश्चित रूप से आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो को वायरल करने का श्रेय हिटमैन यानी भारतीय ओपनर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को जाता है। उन्होंने ही इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

इस वीडियो पर 9 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, जबकि 1500 से ज्यादा कमेंट्स हो चुके हैं। कमेंट्स करने वालों में हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक, रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन और मयंक अग्रवाल की पत्नी आशिता सूद अग्रवाल भी शामिल हैं। यहां तक कि इशान किशन ने भी खुद बहुत ही मजेदार कमेंट किया है।

रितिका सजदेह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘हमारे अपने छोटे-छोटे बच्चे।’ वीडियो इशान किशन और शार्दुल ठाकुर दोनों एक दूसरे की बांहों में बांहें डाल कर डांस करते दिख रहे हैं। वहां पर हार्दिक पंड्या भी मौजूद हैं, जबकि रोहित शर्मा उन्हें अच्छे से डांस करने की बात कह रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर्स के छोटे-छोटे बच्चे भी इस दौरान वहां मौजूद थे। इशान किशन और शार्दुल ठाकुर को इस तरह डांस करते देख वे भी काफी एन्जॉय करते दिख रहे थे।

इशान किशन ने रितिका सजदेह की पोस्ट पर इशान किशन ने लिखा, ‘लॉर्ड के साथ डांस करने का मौका पाकर बहुत खुशनसीब महसूस कर रहा हूं। हाहाहाहा।’ बता दें कि शार्दुल ठाकुर अपने साथियों और फैंस के बीच लॉर्ड ठाकुर के नाम से भी मशहूर हैं। आशिता सूद अग्रवाल ने लिखा, ‘बच्चे बहुत प्यारे लग रहे हैं! हैप्पी हैलोवीन!’

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद बहुत से लोगों ने टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का सुझाव दिया है। कुछ लोगों का कहना है कि हार्दिक पंड्या की जगह इशान किशन को शामिल किया जाए। वहीं, कुछ लोग आउट ऑफ फॉर्म चल रहे भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाने की सलाह दे रहे हैं।