इशान किशन ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2023 में खेला था। दो साल से ज्यादा वक्त बीत गया, इशान का टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ। अब मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इशान ने बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी जलवा बिखेरा है। वह टूर्नामेंट में अभी तक 381 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं उनकी कप्तानी में झारखंड ने अभी तक 9 में से 9 मैच जीते हैं।

झारखंड की टीम ने मौजूदा टी20 टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में सभी सात मैच जीते थे। इसके बाद सुपर लीग के पहले दोनों मैच टीम ने जीत लिए। रविवार को एमपी के खिलाफ झारखंड ने 1 रन से मुकाबला जीता। झारखंड के लिए अलग-अलग मैचों में कुमार कुशाग्र, अनुकूल रॉय जैसे खिलाड़ियों ने भी परफॉर्म किया है। यही कारण है कि टीम अब नॉकआउट राउंड में पहुंचने की कगार पर है।

IPL 2026 Auction: खाली स्लॉट, पर्स, वेन्यू से समय की जानकारी तक, जानें आईपीएल नीलामी की हर डिटेल

इशान किशन के मौजूदा SMAT में खास कारनामे

  • अपनी कप्तानी में झारखंड को सभी 9 में से 9 मैच जिताए।
  • मौजूदा सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत।
  • इशान किशन ने 8 पारियों में 54.42 की औसत और 195.38 के स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए।
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज।
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान।
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में दो अर्धशतक और एक शतक अभी तक लगाया।

भारतीय टीम में नहीं मिल रही जगह

वनडे में केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल को प्राथमिकता मिल रही है बतौर विकेटकीपर। साथ ही टी20 में जितेश शर्मा और संजू सैमसन मौजूद हैं। टेस्ट में भी पंत और जुरेल की जगह पक्की है। इस कारण इशान किशन इंटरनेशनल टीम से इन दिनों दूर हैं, लेकिन अगर उनका ऐसा परफॉर्मेंस जारी रहता है तो बहुत दिन तक वह टीम से बाहर नहीं रहेंगे।

U19 Asia Cup 2025 Points Table: सेमीफाइनल में भारत, यूएई-मलेशिया मैच के बाद अंक तालिका; टॉप 5 बल्लेबाज-गेंदबाज

इशान किशन ने भारत के लिए अभी तक 32 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 796 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे में इशान ने एक दोहरा शतक भी लगाया है और 24 पारियों में वह 933 रन बना चुके हैं। तीन टेस्ट पारियों में भी इशान किशन ने 78 रन बनाए और 52 नाबाद उनका सर्वाधिक स्कोर है। ओवरऑल टी20 करियर में इशान ने 205 पारियों में 5651 रन बनाए हैं।