भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन इस समय गलत कारणों से चर्चा में है। इशान मेंटल ब्रेक लेने के कारण ट्रोल हो रहे हैं। इशान ब्रेक लेकर दुबई में पार्टी करने पर सवाल उठ रहे हैं। इशान किशन को हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था। इसके बाद ही उनके मेंटल ब्रेक की खबर सामने आई। किशन के साथ कई बार ऐसा हुआ है जब उन्हें अच्छे प्रदर्शन के बाद ड्रॉप कर दिया गया।
राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे लेकिन किसी भी मैच में मौका न मिला। उनकी जगह जितेश शर्मा का आजमाया गया। वहीं टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने ब्रेक ले लिया। हालांकि अगर वह उपलब्ध रहते तब भी केएल राहुल की मौजूदगी में उनके खेलने की उम्मीद कम ही थी।
2022 साउथ अफ्रीका दौरा
इशान किशन ने 2022 आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली। इस सीरीज में उन्होंने 41.20 के औसत से 206 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 150.36 का रहा। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में खराब प्रदर्शन के बाद ड्रॉप कर दिया गया। वहीं ऋषभ पंत को उनकी जगह ओपनिंग का मौका मिला।
बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक
इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में दोहरा शतक लगाया था। उन्हें चोटिल रोहित शर्मा की जगह टीम में मौका मिला था। हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इशान को ड्रॉप करके शुभमन गिल को मौका दिया गया।
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक
एशिया कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले में चार विकेट खोकर 66 रन बनाए थे। कोई बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा था। इसके बाद किशन ने धैर्य और समझदारी के साथ बल्लेबाजी की 82 रनों की पारी खेली। ऐसा लगा कि उनकी टीम में जगह पक्की है लेकिन केएल राहुल खेलने के लिए फिट हो गए और फिर इशान को बाहर जाना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हुए ड्रॉप
वर्ल्ड कप के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। यहां इशान किशन ने तीन मैचों में दो अर्धशतक लगाए थे। वह अच्छी लय में दिख रहे थे। तीसरे मैच में डक पर आउट हुए और इसके बाद उन्हें सीरीज के बचे हुए दो मैचों के लिए मौका नहीं दिया गया।