भारतीय क्रिकेट टीम को अगले कुछ महीनों में दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। इन दोनों अहम टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के दो बेहतरीन प्लेयर्स केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार है। यह अब तक साफ नहीं है कि यह दोनों एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे या नहीं। अगर यह दोनों खिलाड़ी इन टूर्नामेंट्स के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो कौन इनके बेस्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं इसके बारे में जनसत्ता डॉट कॉम से बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज व जियो सिनेमा एक्सपर्ट सबा करीम ने बताया।

इशान किशन हैं केएल राहुल के बेस्ट विकल्प

सबा करीम से पूछा गया कि एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट विकेटकीपर कौन होंगे साथ ही भारतीय टीम में इस समय केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बेस्ट विकल्प के रूप में आप किस खिलाड़ी को देखते हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देखिए इस वक्त भारतीय चयनकर्ताओं की सोच तो यही होनी चाहिए कि अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट हो जाते हैं तो दोनों की टीम में एंट्री हो जाएगी और इसके लिए इंतजार किया जा रहा है।

जहां तक मुझे लगता है कि 20 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। टीम की घोषणा करने में देर इस वजह से की जा रही है जिससे कि दोनों को थोड़ा और वक्त मिल जाए, लेकिन इसके बावजूद अगर यह दोनों फिट नहीं हो पाते हैं तो केएल राहुल की जगह पर अगर कोई नाम सबसे पहले मेरे जहन में आता है तो वह इशान किशन हैं। मुझे लगता है कि इशान ऐसे प्लेयर हैं जो ओपनर साथ ही मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में भी टीम में खेल सकते हैं।

सबा करीम ने आगे बात करते हुए कहा कि मेरी नजर में केएल राहुल के बेस्ट विकल्प इशान किशन हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर की बात करें जो भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं और वो फिट नहीं होते हैं तो आपको पास इस वक्त दो या तीन विकल्प मौजूद हैं। इन विकल्पों में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और तिलक वर्मा मौजूद हैं। तिलक वर्मा ने तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस वजह से उनका नाम इस वक्त सामने आ रहा है। हालांकि इन तीनों में सूर्यकुमार यादव को वनडे क्रिकेट खेलने का घरेलू क्रिकेट में और इंटरनेशनल लेवल पर भी काफी अनुभव हो चुका है तो यह मेरा मानना है कि चौथे नंबर के लिए वह सबसे ज्यादा फिट रहेंगे।

सबा करीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि वो सफेद गेंद के क्रिकेट में भविष्य में भारतीय टीम के लिए कप्तानी कर पाएंगे। उन्हें इस दौरे के लिए कप्तान इसलिए बनाया गया क्योंकि वो टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। वहीं इस सीरीज के लिए जरिए वह अपने फिटनेस को पूरी तरह से परख पाएंगे। सबा ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह और जितेश शर्मा के लिए यह दौरा काफी शानदार प्लेटफॉर्म है और यहां पर दोनों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।