Top five batsman in SMAT 2025: झारखंड के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में क्या गजब का प्रदर्शन किया और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर रहे। इशान किशन ने इस सीजन में 2 शतक अपनी टीम के लिए लगाए और इस सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में आयुष महात्रे की बराबरी पर रहे।
इशान किशन ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए ही नहीं बल्कि ओवरऑल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की और सबसे ज्यादा रन बनान वाले बैटर्स की लिस्ट में टॉप पर रहे। फाइनल में हरियाणा के खिलाफ 101 रन की शतकीय पारी खेलकर उन्होंने अंकित को पीछे छोड़ दिया था। हालांकि दूसरी पारी में अंकित के पास इशान से आगे निकलने का मौका था, लेकिन वो फाइनल में डक पर आउट हो गए और दूसरे नंबर पर ही रह गए।
IND vs SA: संजू-अभिषेक ओपनर, गिल आउट; 5वें टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
इशान किशन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इशान किशन ने इस सीजन में खेले 10 मैचों में सबसे ज्यादा 517 रन 2 शतक और 2 अर्धशतक के साथ बनाए जबकि अंकित कुमार ने इस सीजन में 11 मैचों की 10 पारियों में 5 अर्धशतक के साथ 448 रन बनाए और दूसरे नंबर पर रहे। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर झारखंड के ही कुमार कुशाग्र रहे जिन्होंने 4 अर्धशतक के साथ 10 मैचों में 422 रन बनाए।
इस सूची में चौथे स्थान पर मुंबई के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे रहे जिन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 3 शतक के साथ 395 रन बनाए जबकि पांचवें स्थान पर झारखंड के ओपनर बल्लेबाज विराट सिंह रहे जिन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 382 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे।
सैयद मुश्ताक अली 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
इशान किशन- 517 रन
अंकित कुमार- 448 रन
कुमार कुशाग्र- 422 रन
अजिंक्य रहाणे- 395 रन
विराट सिंह- 382 रन
