इशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के कमजोर आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 45 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा। किशन ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाकर एसआरएच के लिए अपने डेब्यू को यादगार बनाया। यह उनका आईपीएल का पहला शतक है। इस शतक के बाद इशान ने जश्न मनाते हुए स्टैंड्स की ओर फ्लाइंग किस भेजा था। सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा था कि यह किस टीम का मालकिन काव्या मारन के लिए था। हालांकि मैच के बाद इशान ने खुद फ्लाइंग किस का खुलासा किया।

मुंबई इंडियंस ने इशान को नहीं किया रिटेन

पिछले कुछ सालों में मुंबई इंडियंस के मुख्य खिलाड़ियों में से एक किशन के लिए 2024 का साल मुश्किल रहा। इस लीग के लिए घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के कारण उन्होंने अपना केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ और मुंबई की फ्रेंचाइजी ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया।

इशान किशन ने फ्लाइंग किस को लेकर किया खुलासा

इशान ने कहा, “यह फ्लाइंग किस उन प्रियजनों के लिए था जो स्टैंड्स से खेल देख रहे थे, जिन्होंने पिछले साल कठिन समय में मेरा साथ दिया था। मैं कभी भी बुरे पलों के बारे में नहीं सोचता था। मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित करता था कि मुझे क्या करना है। मैंने नकारात्मक चीजों से छुटकारा पा लिया। मुझे लगा कि आईपीएल आ रहा है, मुझे कुछ अच्छे गेंदबाजों का सामना करना है, मैं बस अपनी मेहनत कर रहा था।”

इशान किशन ने यहां ऑक्शन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद ने जब उनपर लगाई तो उन्होंने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को फोन किया जो कि इसी टीम का हिस्सा है। उन्होंने बताया, “मैंने सीधे अभिषेक को फोन किया। मैंने उनसे पूछा कि क्या मुझे हर एक गेंद को हिट करना होगा। उन्होंने कहा कि यही काम है। आप हर गेंद को हिट करें और इस टीम का आनंद लें जब मैं यहां आया तो मैं वास्तव में यह देख सकता था। जब मैं यहां आया, तो संदेश बहुत स्पष्ट था किअगर गेंद है, तो उस पर जाओ मुझे लगता है कि हम इसी तरह टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं।”

टीम के बारे में इशान ने कहा, ‘खिलाड़ियों को पूरी आज़ादी दी गई है, और ईमानदारी से कहूं तो सब कुछ व्यवस्थित और शांत है, लेकिन पर्दे के पीछे बहुत मेहनत की जा रही है। मुझे आशीष (नेहरा) के साथ काम करने में बहुत मज़ा आ रहा है। यह एक बेहतरीन टीम है, जिसके पास बढ़िया गेंदबाजी आक्रमण है, अच्छी गति है, जो अहमदाबाद की परिस्थितियों के अनुकूल होगी।’

पटना के इस छोटे कद के खिलाड़ी ने नये जोश के साथ वापसी की है और नयी फ्रेंचाइजी के लिए अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन किया है। वह इस सपाट पिच पर और सात मैच खेल सकते हैं । वह इस तरह के प्रदर्शन से राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे।