भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले इशान किशन लंबे समय से अब टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। तकरीबन दो साल होने जा रहे हैं उन्हें किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। पिछले कुछ समय से काउंटी चैंपियनशिप और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उन्होंने कमाल की फॉर्म दिखाई है। वहीं अब रणजी ट्रॉफी 2025 में भी इशान किशन ने शतक के साथ आगाज किया है।

इशान किशन को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तब भी नहीं चुना गया जब ऋषभ पंत चोटिल थे। उन्हें एक बार फिर से नजरअंदाज किया गया। उन्होंने अपने बल्ले से इसका जवाब दिया है। तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में झारखंड के कप्तान इशान किशन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद वह 125 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन उनकी नजर होगी डबल हंड्रेड पर।

14 चौके और 2 छक्के लगाकर टीम को मुश्किल से निकाला

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने अपनी इस पारी में झारखंड को मुश्किल से भी निकाला। टीम ने अपने 6 विकेट 157 रन पर ही गंवा दिए थे। उसके बाद इशान और साहिल राज (64 नाबाद) ने नाबाद 150 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। इस पारी में इशान अभी तक 183 गेंद पर 14 चौके और 2 छक्के के साथ 125 रन बनाकर नाबाद थे। उन्होंने अपनी इस पारी के साथ एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी ठोकी है।

इशान किशन को क्यों नहीं मिल रहा मौका?

आपको बता दें कि साल 2024 में इशान किशन ने खुद को अचानक से टीम इंडिया के लिए अनुपस्थित बता दिया था। इसके बाद उनके ऊपर अनुशासनहीनता के आरोप लगे। उन्होंने उस वक्त घरेलू क्रिकेट खेलने से भी मना कर दिया। उसके बाद हालांकि, वह आईपीएल के बाद घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आए। उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। खबरें यह भी थीं कि टी20 टीम में लगातार जितेश शर्मा को मौका देने के कारण इशान नाराज थे। मगर अब उन्होंने पिछले कुछ समय से अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए वापसी की दावेदारी ठोक दी है।

इशान किशन के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक 27 वनडे, 32 टी20 इंटरनेशनल और 2 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम वनडे में एक शतक और 7 अर्धशतक समेत 933 रन दर्ज हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 210 रन है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 6 अर्धशतक समेत 796 रन बनाए हैं। तीन टेस्ट पारियों में भी उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है। जबकि फर्स्ट क्लास के रिकॉर्ड की बात करें तो इशान 102 पारियों में 3647 रन बना चुके हैं जिसमें 8 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज हैं।