India squad for T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया। इस टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को जितेश शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया। इशान किशन को टीम में दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में जगह दी गई और इशान का टीम में शामिल किया जाना काफी चौंकाने वाला रहा जिसकी शायद किसी को उम्मीद थी।

इशान किशन को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन का मिला इनाम

इशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 में झारखंंड के लिए कप्तानी करते हुए इस टीम को विनर बनाया था साथ ही बतौर बल्लेबाज वो पूरे सीजन में छाए रहे। इशान ने इस सीजन में कुल 10 मैचों की 10 पारियों में सबसे ज्यादा 517 रन बनाए थे जबकि 2 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए थे। उन्होंने इस सीजन में 51 चौके और 33 छक्के भी लगाए।

भारत का अब न्यूजीलैंड से सामना, खेले जाएंगे 8 मैच; इतने बजे शुरू होंगे सभी मुकाबले

इशान किशन की भारतीय टी20 टीम में दो साल के बाद वापसी हुई। इशान ने इससे पहले 28 नवंबर 2023 को गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वो लगातार टीम में वापसी के लिए प्रयासरत थे, लेकिन अब जाकर उन्हें मौका मिला। इशान को टीम में शामिल किया गया जबकि शुभमन गिल को भी टीम से बाहर उनकी खराब फॉर्म के आधार पर कर दिया गया। रिंकू सिंह को इस टीम में शामिल किया गया जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।