भारतीय बल्लेबाज इशान किशन इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में धीमी बल्लेबाजी को लेकर इशान काफी चर्चा में रहे। इसी बीच गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें इशान किशन की एक्टिंग भी देखने को मिली।

आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इशान किशन पर मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी 15.25 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। मुंबई ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया जिसमें इशान एक्टिंग करते नजर आए। कैप्शन में फ्रेंचाइजी ने लिखा कि, आपके ग्रुप का मजाकिया लड़का जो अचानक अपने सीनियर को देख ले। हालांकि, यह वीडियो ताजा नहीं है बल्कि थ्रोबैक वीडियो है।

कैप्शन में ही फ्रेंचाइजी ने नीचे सवाल लिखा कि, आप कैसे रिएक्ट करेंगे जब सचिन तेंदुलकर अचानक आपके सामने आ जाएं? संभवत: वीडियो में इशान किशन भी इस कैप्शन के अनुसार उसी मोमेंट की एक्टिंग कर रहे हैं जिसका सवाल मुंबई इंडियंस द्वारा लिखा गया है। इशान की एक्टिंग देखने के बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद अन्य सभी क्रिकेटर्स जमकर ठहाने लगाने लगते हैं।

इस वीडियो में इशान किशन एक्टिंग करते हैं और उनके सामने सचिन तेंदुलकर बैठे नजर आते हैं। वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज की इस एक्टिंग को देख कीरोन पोलार्ड अपनी हंसी नहीं रोक पाते और वह खूब जोर-जोर से हंसने लगते हैं। फ्रेंचाइजी ने वीडियो में इशान के अलावा सचिन तेंदुलकर और पोलार्ड को इस वीडियो में टैग भी किया है।

इशान किशन इससे पहले भी कई बार लगातार अपने एक्टिंग वीडियोज या रील्स को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। हाल ही में मेगा ऑक्शन के बाद उनका और सूर्यकुमार यादव का एक रील आया था जिसमें सूर्य कुमार उनसे बोलते हैं कि मुन्ना जा रहे हो? इसके अलावा कुछ दिनों पहले पुष्पा फिल्म के श्रीवल्ली सॉन्ग पर भी वह सूर्य कुमार यादव के साथ डांस करते नजर आ रहे थे।

23 वर्षीय इशान किशन ने 2016 में भारत की अंडर-19 टीम का वर्ल्ड कप में नेतृत्व किया था और टीम को रनर अप बनाया था। इसके बाद 2016 में ही उन्होंने गुजरात लायंस के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। 2018 में वह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए थे। पिछले साल ही उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं आईपीएल में उनके नाम 61 मैचों में 1452 रन दर्ज हैं।