सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 के फाइनल में कप्तान इशान किशन ने हरियाणा के खिलाफ 101 रन की शतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस शतकीय पारी के साथ ही इशान ने अभिषेक शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली साथ ही अपनी इस पारी के दौरान 10 छक्के लगाकर एमएस धोनी के इस कीर्तिमान को भी ध्वस्त कर दिया।
इशान किशन ने कर ली अभिषेक की बराबरी
इशान किशन ने हरियाणा के खिलाफ शतकीय पारी खेली और ये सैयद मुश्ताक अली में उनका 5वां शतक था। सैयद मुश्ताक अली में इशान से पहले 5 शतक लगाने का कमाल पंजाब के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कर चुके हैं। अब इशान किशन ने उनकी बराबरी कर ली और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में अभिषेक के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए। अभिषेक ने 54 मैचों में 5 शतक लगाए थे जबकि इशान ने 5 शतक लगाने के लिए 64 मैच खेले।
यशस्वी, पंत, रिंकू आउट; टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पूर्व बैटर ने किया भारतीय टीम का चयन
इशान किशन ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा
इशान ने इस सीजन में 517 रन बनाए और इस दौरान कुल 33 छक्के भी लगाए। इन 33 छक्कों के साथ इशान किसी भी टी20 टूर्नामेंट में (इंटरनेशनल, डोमेस्टिक फ्रेंचाइजी) किसी भी लेवल पर एक विकेट-कीपर कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यह रिकॉर्ड पहले एमएस धोनी और निकोलस पूरन के नाम था धोनी ने आईपीएल 2018 में 30 छक्के लगाए थे जबकि निकोलस पूरन ने भी बतौर विकेटकीपर कप्तान ILT20 2023-24 में भी 30 छक्के लगाए थे।
एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर-कप्तान
इशान किशन- 33 छक्के (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025)
एमएस धोनी- 30 छक्के (आईपीएल 2018)
निकोलस पूरन- 30 छक्के (आईएलटी 2023-24)
एडम गिलक्रिस्ट- 29 छक्के (आईपीएल 2009)
