पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आ चुकी है। गुरुवार रात को टीम दुबई के रास्ते हैदराबाद पहुंची। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बाबर की सेना का जोरदार स्वागत हुआ। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के इस ग्रैंड वेलकम की चर्चा अब पाकिस्तान तक हो रही है। खुद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भव्य स्वागत से हैरान हो गए हैं। कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इस बीच पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है, जिसको लेकर पाकिस्तानी फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
बाबर की सेना के ग्रैंड वेलकम पर बोले इरफान
दरअसल, हैदराबाद एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के हुए वेलकम को लेकर इरफान पठान ने अपने ट्वीट में लिखा, “हमारी मेहमान नवाजी से सरप्राइज है काफी लोग। हम सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ मेजबान हैं। एक राष्ट्र और जनता के रूप में हम ऐसे ही हैं। विश्व कप खेलने आए सभी देशों के लिए यह वर्ल्ड एक यादगार टूर्नामेंट रहेगा।” पठान के इस ट्वीट की चर्चा भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी हो रही है। इरफान पठान अक्सर पाकिस्तानी टीम पर तंज कसने का काम करते हैं।
इरफान के ट्वीट पर पाकिस्तानी फैंस के कॉमेंट
पठान के ट्वीट पर कई पाकिस्तानी फैंस ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं। पठान के ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई देते हुए कहा है कि एशिया कप में आ जाते तो हमारी मेहमान नवाजी भी देख लेते तुम लोग। पठान के ट्वीट पर एक अन्य यूजर ने कहा है कि क्या आप 2005 का कराची टेस्ट भूल गए हैं, जब आपने हमारे खिलाफ हैट्रिक ली थी तो पाकिस्तानी दर्शकों ने तुम्हारे लिए तालियां बजाई थी। उस पूरे टूर पर आपको मेहमान नवाजी तो बहुत बढ़िया मिली थी, लेकिन फिर भी समझ नहीं आया कि आप एशिया कप के लिए हमारे मुल्क क्यों नहीं आए?
6 अक्टूबर को अपना अभियान शुरू करेगा पाकिस्तान
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम भारत पहुंचने के बाद विश्व कप अभियान के लिए जुट गई है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। पाकिस्तान विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगा। इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ और 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। यह दोनों मुकाबले हैदराबाद में ही खेले जाएंगे।