भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में फिलिस्तीन का समर्थन करने पर कई लोगों के निशाने पर हैं। इसे लेकर वे बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत से भी भीड़ चुके हैं। इरफान कोरोना महामारी के दौर में लोगों की मदद भी कर रहे हैं। अपने भाई यूसुफ पठान के साथ मिलकर वे 90 हजार से ज्यादा लोगों को खाना खिला चुके हैं। इसी बीच पठान ने ट्विटर पर एक मरीज के लिए मदद मांगी तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
दरअसल, पठान ने शनिवार (15 मई ) को ट्विटर पर एक मरीज के बारे में पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- ब्लड प्लाज्मा चाहिए। ब्लड ग्रुप O+ है। प्लाज्मा दान करने वाला 1 अप्रैल 2021 से पहले कोरोना को हरा चुका हो। मरीज देवरिया के आस्था हॉस्पिटल में है।’’ पठान ने इसके साथ मरीज के सहयोगी का नाम और नंबर भी लिखा। पठान ने जैसे ही यह ट्वीट किया तो कुछ लोग उन्हें फिलिस्तीन का नाम लेकर ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा- फिलिस्तीन से मांग लो। वहीं, एक यूजर ने लिखा- अभी दो दिन पहले ही जहर उगल रहे थे आज मानवता याद आ गई।
Blood Plasma Required
Blood Group – O+Donor should have recovered before 1st April 2021.
Patient at – Astha Hospital, Deoria
Attendant Name: Salam Khan
Contact: 9415387183, 8447769042, 8077347352— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 15, 2021
फिलिस्तीन से माँग ले, यहां सारा इजरायल वाला है।
— Vinay Singh (@vinaydlm) May 15, 2021
Palestine se mga lo.
— Vineet singh (@vineetsingh3112) May 15, 2021
ऐसा नहीं है कि पठान को सिर्फ लोगों के हमलों का शिकार होना पड़ा। कई यूजर ने मदद की पेशकश की तो कुछ ने सोनू सूद से मदद मांगने की सलाह दे डाली। कोरोना काल में पठान लोगों की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया से होने वाली सारी कमाई को कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दान देने का फैसला किया है। इरफान और उनके बड़े भाई यूसुफ पठान ने 90 हजार परिवारों को भोजन और जरूरी सामान देकर मदद की है।
Abhi do din pehele hi jeher ugal rhe the aaj humanity yaad aa gyi, acha cover kr lete ho pic.twitter.com/ETY9kHHmID
— satyam raj (@itsstymrj) May 15, 2021
Sir shyd aap bhul gye ki phelistin ne jb Israel m bomb fheka tha toh usme ek Hindu larki bhi mari thi , fir bhi phelistin ka support, acha wo muslim nhi thi , phir toh jo Pakistan pr India ne attack kia tha, waha bhi bura lga hoga apko , wese kitne m bikke ho, kabhi Bengal dekhlo pic.twitter.com/Cx9dSbHLMX
— satyam raj (@itsstymrj) May 15, 2021
पठान ने इजरायल-फिलिस्तीन विवाद को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने फिलीस्तीन का समर्थन किया था। ट्विटर से बैन होने वाली कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पठान पर निशाना साधा। कंगना ने लिखा था, ‘‘पूरी दुनिया में मुस्लिम अपने इस्लाम के लिए हमास के जिहादी और आंतकवादियों के साथ खड़े हो रहे हैं। लेकिन हिंदू और मुस्लिम बंगाल में हिंदुओं के नरसंहार पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। ये इन जयचंदों की वास्तविकता है।’’ पठान ने कंगना को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनके ट्वीट सिर्फ मानवता और देशवासियों के लिए होते हैं।