पाकिस्तान की टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर है। बता दें कि आयरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। अपने पहले ही मैच में आयरलैंड की टीम ने लड़ने का जबरदस्त जज्बा दिखाया है और पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी है। आयरलैंड के एक खिलाड़ी के लिए यह टेस्ट मैच खासतौर पर यादगार रहेगा। यह खिलाड़ी हैं केविन ओ ब्रायन। बता दें कि केविन पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक बना चुके हैं और इस शतक के साथ जहां आयरलैंड की टीम पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे रही है, वहीं केविन ओ ब्रायन का नाम इस शतक के साथ ही कई रिकॉर्ड बनाकर इतिहास के पन्नों में भी दर्ज हो जाएगा।

पहले मैच की बात करें तो डबलिन में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आयरलैंड के गेंदबाजों ने भी निराश नहीं किया और पाकिस्तान को 310 रनों के कुल स्कोर पर रोक दिया। हालांकि इसके जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 130 रनों पर पेवेलियन लौट गई। आयरलैंड की तरफ से सिर्फ केविन ओ ब्रायन ही कुछ संघर्ष कर सके और 40 रन बनाकर आयरलैंड की तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। भारी बढ़त लेने के बाद पाकिस्तान की टीम ने आयरलैंड को फॉलोओन खिलाया और आयरलैंड को दोबारा बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस बार आयरलैंड के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजी की धार कुंद कर दी। खासकर केविन ओ ब्रायन ने यादगार बल्लेबाजी करते हुए अपने और अपनी टीम के पहले ही टेस्ट मैच में सैंकड़ा जड़ दिया। केविन अभी भी 118 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। वहीं आयरलैंड की टीम का कुल स्कोर 319 रन तक पहुंच गया है, जिससे आयरलैंड की टीम की पाकिस्तान पर 139 रनों की बढ़त हो गई है। हालांकि 319 रनों तक आयरलैंड के 7 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं और अब बड़ी बढ़त के लिए आयरलैंड की उम्मीद केविन ओ ब्रायन पर ही टिक गई है। फिलहाल 4 दिन का खेल पूरा हो चुका है और आखिरी दिन का खेल बाकी है।

बना डाले कई रिकॉर्डः केविन ओ ब्रायन ने इस शतक के साथ ही कई रिकॉर्ड भी बना डाले हैं। दरअसल केविन आयरलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही केविन टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं। वहीं टीम के टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में भी केविन ओ ब्रायन कुल चौथे खिलाड़ी हैं।

Follow Jansatta Coverage on Karnataka Assembly Election Results 2018. For live coverage, live expert analysis and real-time interactive map, log on to Jansatta.com