T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली ने भारत के लिए टी20आई पारूप में आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था और लंबे समय के बाद वो भारत के लिए इस प्रारूप में खेलेंगे।

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं साथ ही साथ टी20आई प्रारूप में भी वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन क्या आपको बता है कि कोहली टी20 वर्ल्ड कप में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी पहले स्थान पर हैं। कोहली ने ये कमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का मैच पाकिस्तान के साथ 9 जून को खेला जाएगा।

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम

टी20 वर्ल्ड कप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो उसमें विराट कोहली पहले स्थान पर हैं। कोहली ने ये कमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 308 रन बनाए हैं। अन्य किसी भी बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में एक टीम के खिलाफ इतने रन नहीं बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 189 रकन बनाए थे तो वहीं श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 238 रन बनाए थे और वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

308 रन – विराट कोहली बनाम पाकिस्तान
289 रन – क्रिस गेल बनाम ऑस्ट्रेलिया
238 रन – तिलकरत्ने दिलशान बनाम वेस्टइंडीज
226 रन – महेला जयवर्धने बनाम न्यूजीलैंड
226 रन – डेविड वार्नर बनाम वेस्टइंडीज
220 रन – शाकिब अल हसन बनाम पाकिस्तान
215 रन – क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का टी20आई में प्रदर्शन

पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली ने टी20आई में अब तक 10 मैचों की 10 पारियों में 123.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 488 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 81.33 का रहा है। वो इस टीम के खिलाफ इन मैचों में 4 बार नाबाद रहे हैं जबकि 5 अर्धशतक उनके नाम पर दर्ज है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी नाबाद 82 रन की खेली है। इस टीम के खिलाफ वो 48 चौके और 11 छक्के लगाए हैं।