बी साई सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी से शेष भारत ने रविवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ईरानी ट्राफी मैच के पहले दिन सौराष्ट्र के खिलाफ स्टंप तक 8 विकेट पर 298 रन बना लिए। टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे मंयक अग्रवाल और हनुमा विहारी, शेष भारत का हिस्सा हैं। दोनों बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे। सरफराज खान और यश धुल जैसे बल्लेबाज विफल रहे।
सौराष्ट्र के स्पिनर्स के खिलाफ साई सुदर्शन के अलावा सभी अन्य बल्लेबाज जूझते रहे, लेकिन साई सुदर्शन ने 165 गेंद में 72 रन की जुझारू पारी खेली। बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ भुत ने 85 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। भारतीय टीम के भविष्य के दो दावेदार सरफराज खान (17 रन) और यश धुल (10 रन) एक बार फिर विफल रहे। कप्तान हनुमा विहारी (33 रन) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
साई सुदर्शन और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई
ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन और मयंक अग्रवाल (32 रन) ने 112 गेंद में 69 रन जोड़कर सधी हुई शुरुआत कराई, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने पिच के टर्न का फायदा उठाते हुए अग्रवाल को शिकार बनाया। इसके बाद साई सुदर्शन और विहारी ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े, लेकिन यह भागीदारी इससे आगे नहीं बढ़ सकी।
साई सुदर्शन के आउट होते ही शेष भारत ने महज 22 रन में तीन विकेट गंवाए
भुत ने विहारी को आउट किया। हाल में सरे के साथ इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप जीतने वाले साई सुदर्शन ने संयम से खेलते हुए स्वीप शॉट और कुछ ड्राइव लगाई। हालांकि, वह भी इसके बाद पवेलियन लौट गए। साई सुदर्शन के आउट होते ही शेष भारत ने महज 22 रन में तीन विकेट गंवा दिए। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को 300 रन के करीब पहुंचाने में मदद की। सौरभ कुमार 30 और नवदीप सैनी 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं।