टेनिस के दो दिग्गजों का मुकाबला अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आइपीटीएल) के आयोजकों के लिए तो भले फायदे वाला रहा लेकिन दर्शकों को बहुत ज्यादा आनंद नहीं मिला। रफाल नडाल और रोजर फेडरर के बीच हुए इस मुकाबले में यों तो रोमांच कभी-कभी ही देखने को मिला लेकिन टेनिस का वह रोमांच नजर नहीं आया जो आमतौर पर इन दिग्गजों के बीच मुकाबले को लेकर होता है। दो दिग्गजों के बीच हुए इस मुकाबले में नडाल ने बाजी मारी और फेडरर को शूटआउट में 6-5 से हरा कर अपनी टीम इंडियन एसेस को यूएई रायल्स को आसन जीत दिलाई। इंडियन एसेस ने अपने सभी पांचों मुकाबले जीते।

इंडियन एसेस को सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने बढ़त दिलाई। उन्होंने क्रिस्टियना मालडोवेनिक और डैनियल नेस्टार की जोड़ी को 6-4 से हराया। महिलाओं के सिंगल्स में अजेनिस्का रादावानस्का ने क्रिस्टियना मलडानोविच को 6-1 से हरा कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। लीजेंड सिंगल्स में फैब्रिको सांतोरो ने गोरान इवानेसेविक को 6-5 से हराया तो पुरुषों के डबल्स में बोपन्ना और नडाल ने फेडरर व मारिन क्लिच को 6-4 से हरा कर क्लीन स्वीप कर दिया। इंडियन एसेस ने मुकाबला 30-19 से जीता।

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय टेनिस में बैड ब्वाय के नाम से मशहूर आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस के कमाल भरे प्रदर्शन से सिंगापुर स्लैमर्स ने जापान वारियर्स को दूसरे सत्र के दिल्ली चरण के आखिरी दिन शनिवार को रोमांचक मुकाबले में 24-22 से हरा दिया। सिंगापुर स्लैमर्स की सात मैचों में यह चौथी जीत रही जबकि जापान वारियर्स को आठ मुकाबलों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी उम्मीदों को गहरा झटका लगा। अब तक उन्होंने मौजूदा भारत चरण में एकमात्र जीत यूएई रायल्स के खिलाफ दर्ज की है।

सिंगापुर स्लैमर्स की शुरुआत खराब रही जब कार्लोस मोया स्विटजरलैंड के थामस एंक्विस्ट से 2-6 से हार गए। क्रिस्टिना प्लिस्कोवा और डस्टिन ब्राउन ने हालांकि कर्स्टन फ्लिपकेंस और पेस को 6-4 से हराकर सिंगापुर को जीत की राह पर लौटाया। पेस ने फिलीप कोलश्रेइबेर के साथ मिलकर मार्शेलो मेलो और निक किर्गीयोस को 6-4 से शिकस्त दी। इससे पहले फ्लिपकेंस को बेलिंडा बेंचिच ने महिला सिंगल्स में 6-1 से हराया।

चार मैचों के बाद स्लैमर्स को 18-17 की बढ़त हासिल थी। किर्गीयोस और कोलश्रेइबर के बीच पुरुषों का सिंगल्स मुकाबला श्नादार रहा। दोनों ने कुछ बेहतरीन टेनिस का प्रदर्सन किया। तेज और झन्नाटेदार सर्विस किर्गीयोस के खेल की खूबी रही। उन्होंने कुछ बेहतरीन डाउन द लाइन शाट लगाए। फोरहैंड पर कुछ रिटर्न तो दर्सनीय रहे। दोनों के बीच कुछ अच्छी रैलियां भी देखने को मिलीं। दोनों ने एक-दूसरे की एक-एक सविर्स तोड़ी और मुकाबला शूटआउट में खिंच गया। किर्गीयोस ने अपनी दमदार सविर्स और शानदार रिटर्न के जरिए कोलश्रेइबर को छका कर टीम को जीत दिला दी।