डेब्यू आईपीएल में ही इतिहास रचने वाले मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ने सचिन तेंदुलकर की राह पर चलने का फैसला किया है। उन्होंने अपनी कमाई पिता को दे दी है। इसके पीछे उन्होंने खास वजह भी बताई है। तिलक वर्मा का यह फैसला साबित करता है कि 19 साल का यह युवा बल्लेबाज अपने क्रिकेट करियर को लेकर अभी से ही कितना गंभीर है। वषों पहले सचिन ने भी अपने क्रिकेटिंग करियर को मजबूत करने के लिए ऐसा ही एक फैसला लिया था।
मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा था। टीम के भरोसे पर खरे उतरे तिलक वर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अर्धशतक लगाने सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने। तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 में 14 मैच में 397 रन बनाए। इसमें उनके 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। आईपीएल 2022 में वह इशान किशन (418) के बाद मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
वर्षों पहले सचिन तेंदुलकर ने भी मार्क मैस्कारेनहस की सेवाएं ली थीं। इसके पीछे उनकी सोच थी कि ऑफ-फील्ड उथल-पुथल से कभी भी उनका खेल प्रभावित न हो। मार्क ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई। सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे जीवन में सही समय पर मार्क का प्रवेश हुआ। मैं क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था और अनुबंधों पर बातचीत करने में समय बर्बाद नहीं करना चाहता था।’
उन्होंने कहा, ‘मैं और मेरा परिवार भी इस क्षेत्र में दक्ष नहीं था। ऐसे में हमें एक पेशेवर की जरूरत थी जिसे इन चीजों के प्रबंधन का अनुभव हो। मार्क के साथ संबंध सरल थे- मैं अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था और मार्क बाकी को बाकी संभालना था।’ मास्टर ब्लास्टर ने कहा था कि वह बहुत स्पष्ट थे कि उन्हें विज्ञापनों की शूटिंग के लिए अपने अभ्यास सत्र को मिस नहीं करना है।
अब ऐसा ही कुछ तिलक वर्मा करना चाहते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा पैसों से दूर रहना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपनी अब तक की सारी कमाई पिता को दे दी है। ‘द वीक’ से बातचीत में तिलक वर्मा ने कहा, ‘मैंने सारे पैसे अपने पिता को दे दिए हैं और खुद को पैसों से दूर रखा है।’
तिलक वर्मा ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि पैसों का मेरे दिमाग पर कोई असर पड़े। यही वजह है कि अब तक मैंने जो कमाया है, वह सब पिता को दे दिया है। मैंने अपने पिता से कहा है कि पैसों से मुझे दूर ही रखें। मुझे पता है कि जब आपके पास पैसे आते हैं तो ध्यान भटकना कितना आसान होता है। इससे मैं अपने खेल पर फोकस नहीं कर पाऊंगा।’