Sachin Tendulkar: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस इन दिनों खूब चर्चा में है। आईपीएल 2024 से पहले इस फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को हटाकर उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बना दिया। मुंबई के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और इस टीम के फॉलोअर्स की संख्या में भी गिरावट आ गई।
कप्तान वाला मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इस टीम को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई अफवाह सामने आ गई। अब दावा किया जा रहा है कि कप्तानी में बदलाव के बाद सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस का पद छोड़ दिया है।
मुंबई के मेंटर हैं सचिन तेंदुलकर
सोशल मीडिया पर ऐसी खबर सामने आने के बाद कई यूजर्स और छोटे-मोटे समाचार पोर्टल सचिन तेंदुलकर के कथित मेंटर पद छोड़ने को ब्रेंकिंग न्यूज के साथ पोस्ट कर रहे हैं। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। जनसत्ता.काम इस बात की पुष्टि कर सकता है कि सचिन तेंदुलकर के फ्रेंचाइजी और टीम को अलविदा कहने की खबर अब तक पूरी तरह से झूठी है। सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़े हुए हैं और वह इस टीम के मेंटर के पद पर बने हुए हैं।
सचिन तेंदुलकर का आईपीएल करियर
सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के साथ बतौर खिलाड़ी साल 2008 में जुड़े थे और वह इस टीम के लिए 2013 तक खेलते रहे। इसके बाद उन्हें मुंबई की टीम ने बतौर मेंटर अपने साथ जोड़ लिया और वह कभी इस टीम से अलग नहीं हुए। मुंबई के लिए सचिन ने 6 साल तक आईपीएल में खेला और इस दौरान उन्होंने 78 मैचों में 2334 रन बनाए और इस दौरान एक शतक और 13 अर्धशतकीय पारी खेली। सचिन का आईपीएल में बेस्ट स्कोर 100 रन था और उन्होंने इस लीग में 295 चौके और 29 छक्के जड़े।